ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी:-
चार धाम यात्रा के दौरान जब आपको यह चित्र देखने को मिले तो बहुत दुख होता है यह छवि कोई बहुत पुरानी नहीं है बल्कि बिल्कुल अभी की है.!! जहां पर यात्रियों ने घैरका गांव स्थान पर एक बुजुर्ग महिला का पैर रौंदकर फरार हो गए हैं!
पूर्व छात्रा संघ अध्यक्ष अंजलि चौहान ने बताया कि चारधाम यात्रा की दृष्टिकोण से घनसाली मुख्य पड़ाव है यहीं से यात्री आपके गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन करते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ को जाता है!! और उपरोक्त घटना का घटित होना कोई अचरज बात नहीं बल्कि बहुत सामान्य बात है!!
यात्रा समय के दौरान बाहर से आए हुए यात्रियों द्वारा क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्र वासियों के एक्सीडेंट के बहुत मामले घटित होता है कभी-कभी तो कई घरों तक के चिराग तक यात्रियों के द्वारा एक्सीडेंट में बुझाए जाते हैं !!
देशभर से आए हुए इस प्रकार के यात्रियों द्वारा इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ पहाड़ के शांत वातावरण को दूषित करती है बल्कि असहाय बुजुर्गों परिवारों जिनका एक ही सहारा मात्र उनके हाथ पैर और शरीर होता है यहाँ तक की सही से इलाज के लिए संसाधन नही होते है का भी सहारा छीन लेते है निश्चित ही आप यहाँ पर गन्दगी फैला कर अभद्र व्यवहार करके लोगों से उनका जीवन छीन कर उस देवभूमि पर पाप के भागीदार बनते हैं जहाँ कण कण में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है जहाँ पर सिर्फ मानवता दया निश्छल मन मधुर व्यवहार को ही कर्म माना जाता है जहाँ लोग पापमुक्त होते है आप पाप के भागीदार बनते हैं और देवभूमि में किया गए पाप की मुक्ति से आपको कोई भी मंदिर मठ नही बचा सकता है क्योंकि हमारे यहाँ अभी ईश्वर साक्षात है जो अभी भी ऐसे पापियों को स्वंय ही दंडित करता है।
वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यहाँ पर मेरा यहां शासन प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इन सभी घटनाओं से बचने के लिए आप अपने स्तर पर प्रयास करें, जगह जगह पर इनकी वाहन स्पीड को चेक करने के लिए चमियाला घनसाली के अलावा भी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट्स बनाएं। अन्य तरीके के उपायों से विधिवत तरीके से नियम कानूनों का सख्त पालन एवं उपयोग किया जाए चाहे वह कोई भी हो इस प्रकार की व्यवस्था का लागू होना आवश्यक है और सख्त से सख्त कानूनी एक्शन इस प्रकार के यात्रियों के साथ किया जाए।
मीडिया जगत के बंधु भगिनी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों तथा समाज सेवकों को भी इस मामले में आगे आना चाहिए नियमों का उल्लंघन कर रहे इस प्रकार के यात्रियों को बेनकाब जरूर करना चाहिए। नित नई दिन घटनाएं प्रतिदिन अपने क्षेत्र में बढ़ती जा रही है और इस प्रकार की हो रही घटित घटनाओं पर रोक लग सके।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...