Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सुस्ता से तेजू तक- सी एम नौटियाल

18-12-2024 11:28 PM

चंद्रमोहन नौटियाल की कलम से:- आंखों में जीवन के सपने संजोए  अरमान नाम का एक युवक हमारे  कैंप का हिस्सा था। उसका बचपन बड़े संघर्षों में बीता क्योंकि बचपन में ही उसके सिर से पिता का साया हट गया था। बाह्य रूप से अरमान एक सुस्त मिजाज वाला युवक था यही कारण था कि  मैं हमेशा ही उसे सुस्ता नाम से संबोधित किया करता था l दरसअल में मैं उसकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था मगर इस संबोधन से मैं उसके स्वाभिमान को चुनौती देता था ताकि उसके अंदर से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रदर्शित हो। जब मैं उसे सुस्ता नाम से संबोधित करता था तो अक्सर वह परेशान होता था। और उदास मन से  कहता कि सर आप मुझे सुस्ता क्यों कहते हैं? उसके इस प्रश्न पर मैं हमेशा यही कहता कि अरमान आप तेज बन जाओ तो मैं हमेशा आपको  तेजू नाम से बुलाया करूंगा l संयोग से मेरी बात का उस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और यही उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट था l  अरमान विगत ढाई-तीन वर्षों से निरंतर मेहनत कर रहा था जिस कारण उसके पैरों में शिन पैन भी हुआ पर उसने मेहनत करना नहीं छोड़ा l उसकी मेहनत और लगन के कारण ही वह मेरे कैंप में होनहार एवं लगनशील प्रशिक्षणार्थियों की सूची में शामिल हो पाया l अपने कठिन परिश्रम की बदौलत आज अरमान ने भारतीय सेना की लिखित,शारीरिक    मापदंड व मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण कर दी है। आज वास्तव में वह सुस्ता से तेजू बन गया है।उसकी इस चमकदार उपलब्धि पर मैं उसे बधाई देते हुए फक्र के साथ कहता हूं कि मेरे प्रिय सुस्ता ने तेजू बन कर मेरी शिक्षा को सार्थक बना दिया है। कहते हैं कि वक्त हाथ से निकल गया तो फिर वापस लौटकर नहीं आता, इसलिए युवाओं को वक्त रहते भरपूर कोशिश करनी चाहिए और खुद को कामयाब बनाना चाहिए।

सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत ज़रूरी है,  सफलता भी उन्ही को पसंद करती हैं जो लोग कड़ी मेहनत करने से नही डरते और वक्त की अहमियत को समझते हैं l

लेखक - चंद्रमोहन नौटियाल, पूर्व सैनिक, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख और कई युवाओं को भारतीय सेना का हिस्सा बनाने वाले शिक्षक


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...