ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
उत्तरकाशी:
विनित कंसवाल: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर साहित्य प्रेस परिषद उत्तरकाशी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारियों से बचाना पत्रकारिता के समक्ष चुनौती है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को भी सम्मानित किया गया।
सोमवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला सभागार में वर्तमान समय में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां विषय पर गोष्ठी आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में आम नागरिकों को भ्रामक तथ्यों से बचाए रखना पत्रकारिता के समक्ष एक बड़ी चुनौती बन गई है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के निराकरण में स्थानीय समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम के दौरार वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह राणा ने की ।
गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़
वहीं पिथौरागढ़ में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पत्रकारों ने हिंदी को जीवित रखने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने की बाते कही। सोमवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएसन के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में गोष्ठी कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर संगठन के उपसचिव राकेश पंत ने 30 मई पत्रकारिता दिवस के महत्व के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की सभी साथियों को बधाई देते हुए पत्रकारों को एकजुट होने पर बल दिया। कार्यक्रम मैनेजर पंकज पाठक ने हिंदी दिवस के बारे में बताते हुए जिला स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से कार्यक्रम करने को कहा। अंत में संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के 196 वर्ष पूरा होने पर बधाई देते हुए। गिरते पत्रकारिता के स्तर पर चिंता जताते हुए इस पर चिंतन करने की बाते कही। गोष्ठी में उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु जोशी, उपसचिव अशोक पाठक, मीडिया प्रभारी गौरव बिष्ट, यशवंत महर, मोहित जोशी, योगेश पाठक, गौरव उपाध्याय मौजूद रहे।
प्रेम सिंह, मसूरी
विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक्टिव मीडिया प्रेस का लौट के सभागार में एक आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभव साझा की साथ ही आज के समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों की समस्याओं से भी अवगत कराया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की आज के परिवेश में पत्रकारिता में काफी बदलाव आए हैं साथ ही पत्रकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के साथ ही उनकी आर्थिक को भी ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही गई, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र पुंडीर ने कहा की पत्रकार समाज का आईना होता है और उसे पारदर्शिता पत्रकारिता के साथ ही समाज की कुरीतियों को भी उजागर करना चाहिए, वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिलवास ने कहा की आज पत्रकारों के सामने चुनौतियां अधिक हैं जिसका उनको सामना करना होगा उन्होंने कहा की सरकार को पत्रकारों के हितों के लिए सामूहिक बीमा के साथ ही आर्थिक रूप से भी योजनाओं को क्रियान्वित करना चाहिए उन्होंने कहा की आज समाज पत्रकारों से बहुत उम्मीदें करता है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हर पत्रकार की जिम्मेदारी बनती है।
इस अवसर पर पत्रकार शूरवीर भंडारी ने अपने पुराने संस्मरण याद कर बताया की पहले फैक्स का जमाना था अब आधुनिक पत्रकारिता शुरू हो चुकी है और पत्रकारो को खरा उतरना बहुत बड़ी चुनौती है उन्होंने कहा की आज के दौर में सोशल मीडिया और मीडिया जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...