Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

समाज को प्रेम स्नेह शान्ति और मित्रता तथा भाईचारे से जोड़ती है होली -पूरब सिंह नेगी

24-03-2024 07:34 AM

इस बार की होली में

पूरब सिंह नेगी की कलम से:- 

*****************

इस बार की होली में नव प्रेम जगाएगे ।

प्रीत के रंग में रंग कर सबसे प्रेम बढ़ाएगे ।। त्याग देंगे नफरते हम वैर भुलाएगे ।

अबीर गुलाल की भेंट से उल्लास जगाएगे।।


निर्मल मन की गंगा में डुबकी लगाएगे।

होली का त्योहार है राष्ट्र के साथ मनाएगे ।।

गीत फाग के आपस में सब साथ गाएगे ।

सनातन की रीत सदा जग में

 गुंजाएगे ।।


हम यह पर्व रंगों से सजाएगे ।

होली है शान अपने भारत की ,

इसे हम पावन बनाएगे ।।


बसंत है सुहाना ऋतुराज की दुवाएं ।

लाया है संगमें होली रंग-बिरंगी छटाएं ।।

प्रेम के रंगों में तन मन को रंगाएं ।

पर्व एकता का है यह हम नफरतें मिटाएं ।।


दहन होलिका का होगा जो भी निकट बुराई ।

हरि ने देखो प्रह्लाद की जिन्दगी थी बचाई ।।

थे ब्रज में खेले होली गोपियां अरु राधा कृष्ण कन्हाई ।

पुनीत रीत होली तब से ही चलती आयी ।।


हाथों में सबके होगी पिचकारी रंग गागर ।

होली त्योहार अनुपम यह प्रेम रंग सागर ।।


सभी देशवासी होली शालीन हो मनाएं ।

तन मन हो रंगीला मस्ती से झूमें गाएं ।।

गुजियां रसीले कुछ मीठा हो जाए।

आप सबकी होली शुभ हो, देता हूँ,

होली की बधाई शुभकामनाएं ।।


स्वरचित पूरब सिंह नेगी

टिहरी गढ़वाल


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...