ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
ग्रामांचल के सभी किसान जन ,
मोटा अनाज उगायेंगें ।
कर्मयोगी की धरती में जन्मे
पैतृक खेती लहलायेंगें ।।
औषधि युक्त है अनाज हमारा ,
गुणों से पूर्ण भरपूर है ।
जैविक खेती बाड़ी करते
विश्व में आज मशहूर है।।
कोदा ,झंगोरा लाल हैं चावल
उड़द गहत और राजमा ।
जो भी खाते घर में लाकर
हो जावे पल में हाजमा।।
उत्तराखंड की आर्थिक सबलता
जैविक खेती ही आधार है ।
मिलजुलकर कर हम करें सुरक्षा
यही उन्नति का सार है।।
पूर्ण विश्व में मांग बढ़ी है
मोटा अनाज ही बलशाली है।
बिषैली दवाई जिस फसल में डाले
रोग बढ़ोतरी खाली है
कृषि उत्पादन है भविष्य हमारा
सरकार का भी यही नारा है
शिक्षित नौजवानों आगे बढ़ो सब
भृगु बिष्णु ने आपको आज पुकारा है
रचनाकार
बिष्णु प्रसाद सेमवाल भृगु ग्राम पोस्ट भिगुन बिकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...