Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गौ माता है राष्ट्रमाता साक्षात देवी जगतम्बा, धेनु महिमा- पूरब सिंह नेगी

18-03-2024 08:43 PM

सर्व देव पूजिता गौ माता पर रचित आधारित है मेरी यह प्रथम पुस्तक इस पुस्तक का नाम " धेनु महिमा " है यह इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई से प्रकाशित की गयी है । इससे पहले मेरे बहुत सारे काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं ,वर्तमान समय जब लोग किताबों की तरफ झांकते ही नहीं इस विकट परिस्थिति में मैं अपनी लेखनी से कविताएं इत्यादि लिखने में व्यस्थ हूं,तथा अपने हिन्दी साहित्य का प्रसार प्रसार करने में लगा हूँ अब तक मुझे विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के तौर से सम्मानित हो चुका हूँ और दर्जनों प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए हैं ।

धेनु महिमा पुस्तक गौ माता पर रचित मेरी यह धार्मिक पुस्तक है जैसा कि आप जानते ही हैं कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले देश में आन्दोलन गतिमय है क्योंकि गौ माता पशु नहीं यह तो मॉं है और गंगा मैया के समान पावन है ,जो लोग गौ वंश को सड़कों पर असहाय छोड़ रहे हैं तो वह लोग महापाप कर रहे हैं इस मानसिकता के लोग बहुत दु:ख पाएंगे सुखी नहीं रह सकते कभी,गौ माता देवी जगतम्बा का ही स्वरूप तो है हमारे शास्त्र और वेद पुराण भी बताते हैं जहां गौ सेवा उस घर श्रीकृष्ण वास करते हैं गौ माता अपार शक्ति और महिमा धारण किए हुए हैं । गौ माता का सम्पूर्ण अंग और मूत्र और गोबर वरदान है धरती के लिए और मानव जाति के लिए इसका दूध सबसे पवित्र और पौष्टिक है गौ हिन्दुओं की देवी मॉं है । इसलिए समाज में जागृति लाने के लिए मैंने कलम उठायी और धेनु महिमा पुस्तक रचित और प्रकाशित की । जिसके अंतिम पृष्ठ पर मेरे द्वारा रचित यह आरती है । मुझे उम्मीद है पाठक जरूर इसे अवश्य खरीदेंगे ,जिसके लिए मैं सभी गौ भक्त पाठकों से निवेदन भी करता हूँ कि  #धेनु_महिमा  पुस्तक जरूर मंगवाऐं ।



गौ माता की आरती


ॐ  जय गौ  माता,मैया जय धेनु माता।

मुकुन्द विधाता उमापति,सीतापति ध्याता।।

            ॐ  जय धेनु माता........


सागर मंथन उपजी,कामधेनु माता ।

नमन किए सब देवता,अति पावन नाता।।


तनुजा जो तुझसे जन्मी,नंदिनी नाम रचे।

ऋषि वशिष्ठ की शक्ति, राजा दिलीप भजे ।।


पाप विनाशिनी मैया,सुखद भंडार भरे।

तैंतीस कोटि दैवत,अंग निवास करे।।


पंचगव्य है पावन,औषध गुणकारी।

रोग दोष मिटाए,मॉ तुम उपकारी ।।


जिस घर अंगना धेनु,मॉं की हो सेवा।

वैतरणी तरते वो नर,पाते शुभ मेवा।।


शुभ मति शुभ फल दायक,है संकट त्राता ।

जो जन करते सेवा,मोक्ष सुफल पाता ।।


आरती वंदना धेनु की,जो नर हैं गाते।

कहते हैं श्रीकृष्णा,वे मनु तर जाते।।


✍️रचनाकार

   पूरब सिंह नेगी 

ग्राम पदोखा पट्टी बासर

टिहरी गढ़वाल

https://amzn.eu/d/7IWBmr6


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...