ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




साभार:- वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी की वाल से
टिहरी जिले के भिल्लंगना विकासखंड की भिल्लंग पट्टी के धारगांव ग्राम सभा ने पिछले दिनों आम बैठक में शिवानी राणा को निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाने का निर्णय लिया। प्रस्ताव पास किया और नामांकन पत्र भी भरा गया लेकिन शिवानी की उम्र 3 महीने कम निकली। उसे 21 वर्ष पूरे होने के लिए 16 अक्टूबर 2025 तक इंतजार करना होगा। क्योंकि 16 अक्टूबर 2004 शिवानी की जन्मतिथि है।
ग्राम सभा से किसी और ने भी नामांकन नहीं किया। ग्राम प्रधान पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में फिलहाल प्रधान की सीट खाली रह जाएगी। लेकिन ग्राम सभा ने पहले ही तय कर लिया है कि अगली बार जब भी चुनाव होंगे या सीट सामान्य महिला भी आई तब भी शिवानी ही उनकी प्रधान होगी।
गांव वाले शिवानी का 21 वर्ष का होने का इंतजार करेंगे। शिवानी ने गत वर्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय के श्रीनगर कैंपस से बीएससी पास किया है। वहां वह छात्र समस्याओं के संघर्ष और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रही।
शिवानी से बात हुई। मैंने उससे पूछा कि क्या उसे आगे पढ़ाई नहीं करनी है, तो उसने कहा कि अब ग्राम प्रधान रहने के दौरान ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई जारी रखेगी। फिर मेरे यह पूछने पर कि उसकी बड़ी बहन जो 21 साल की हो चुकी है, वह भी तो प्रधान बन सकती है, तो उसने कहा गांव वाले चाहते हैं कि अगले 5 वर्ष तक जो गांव में ही रहे, उसे ही प्रधान बनाएंगे। उसकी बड़ी बहन भी अभी पढ़ाई ही कर रही है।
धारगांव ग्राम सभा छोटी ही है और गांव से पलायन भी है। वैसे भिल्लंगना विकासखंड में धारगांव नाम से दो ग्राम सभा हैं। एक यह वाली भिल्लंग पट्टी में और दूसरी नैलचामी पट्टी में।
जिन्होंने "कमली" फिल्म देखी है, उन्हें धार गांव की कमली याद होगी कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए वह आगे बढ़ी थी। अब देखते हैं की हकीकत में इस धारगांव की शिवानी आगे क्या करती है.......
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...