Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

त्रेपन सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर, उठेंगे भारत के वास्ते नारा के साथ कार्यक्रम का आयोजन

14-08-2022 03:18 AM

न्यूज डेस्क:-

ठीक दो साल पहले, 13 अगस्त 2020 को वरिष्ठ लेखक, आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान का निधन हो गया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर देहरादून, रामनगर, श्रीनगर और अन्य जगहों में कार्यक्रम हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर हो रही स्थिति को ध्यान पर रखते हुए और चौहान के सिद्धांतों के अनुसार, उठेंगे, भारत के वास्ते, न्याय समता इंसानियत के रास्ते का नारा लगाते हुए संगोष्ठी और सम्मेलन हुआ। देहरादून में चेतना आंदोलन के बैनर तले अग्रवाल धर्मशाला में शाम छः बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों आम लोग शामिल हुए। वरिष्ठ बुद्धिजीवी, राजनैतिक दलों (CPI, AAP, CPI(M), सपा, UKD इत्यादि) के नेता और विभिन्न जन संगठनों (उत्तराखंड महिला मंच, अखिल भारतीय किसान सभा, CITU, AITUC, जन संवाद समिति, भारत ज्ञान विज्ञानं समिति, हिन्द स्वराज मंच, इत्यादि) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रमों में त्रेपन सिंह चौहान के सिद्धांतों को याद करते हुए मज़दूरों और उनके हक़ों पर हो रही हमले, घसियारियों के हक़ों पर हनन, जल जंगल ज़मीन पर अधिकार, लोगों को बेघर करने की प्रक्रिया, कानून का राज को कमज़ोर करने की प्रयास, और बढ़ती हुई नफरत और दमन पर चर्चाएं हुई।

क्योंकि यह स्थिति सिर्फ उत्तराखंड में नहीं बल्कि पुरे भारत में है, राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा अभियान के तहत इन कार्यक्रमों में “उठेंगे, भारत के वास्ते, न्याय समता इंसानियत के रास्ते” नारा लगाते हुये लोगों ने संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र, न्याय, समानता और इंसानियत के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे। त्रेपन सिंह चौहान ने ज़िन्दगी भर इन्ही सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया।

आज की सभा को इन वक्ताओं ने संबोधित करते हुए त्रेपन सिंह को याद किया जिसमें सुनीता देवी, चेतना आंदोलन डारेक्टर रवि चोपड़ा, वरिष्ठ पर्यावरणविद कमला पंत, उत्तराखंड महिला मंच, समर भंडारी, नेशनल काउंसिल सदस्य, CPI सतीश धौलाखंडी, जन संवाद समिति

विजय भट्ट, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, प्रभु पंडित और पप्पू, चेतना आंदोलन, गंगाधर नौटियाल, मर्कलवाद कम्यूनिट पार्टी एवं अखिल भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, निर्मला चौहान

राजिया बैग, पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल, अशोक शर्मा, AITUC

जगमोहन मेंहदीरात्ता, पूर्व राज्य अध्यक्ष, AIBEA, डाक्टर जितेन भारती, वरिष्ठ लेखक

राकेश पंत, तृणमूल कांग्रेस गजेंद्र बहुगुणा कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड महिला मंच के गीता गैरोला ने की। कार्यक्रम के संचालन चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल ने की|


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...