Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दीर्घकालिक विजन के साथ प्रस्तुत उत्तराखंड का बजट 2024 - राजेश्वर पैन्यूली

29-02-2024 08:34 PM

देहरादून:- 

    बजट में बहुत खूबसूरती से दीर्घकालिक योजनाओं के साथ साथ तात्कालिक आवश्यकता का भी ध्यान रखा गया है | देखते ही देखते धामी सरकार ने बजट को 40-50 हजार करोड़  से  सीधे 89-90 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया, जो की खुद में यह दिखाता है की उत्तराखंड में कितनी संभावना है और कैसे एक कुशल नेतृत्व संभावनाओं को वास्तविक जामा पहना सकता है।

    इस बजट में स्कूल के बच्चों की मदद से लेकर स्वरोजगार, आवागमन की सुरक्षित व्यवस्था चाहे वह पुल हो ट्रॉली हो या फिर क्रैश बैरियर का मुद्दा बजट में सभी को पूरा सपोर्ट दिया गया है।

    ग्राम पंचायतो के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों का भी ख्याल रखा गया है और दुनिया भर से आने वाले यात्रियों के लिए देव भूमि की यात्रा सुगम बनाने की बात की गई है।

    पिछले बजट मे पूंजीगत व्यय 24.66 की तुलना में अब 33.42 हजार करोड़  तक होगा ये खुद में दिखता है की अब आधारभूत सुविधाएं  बढ़ाई जायेंगी जिससे की उत्तराखंड में मार्गों में निवेश बढ़ेगा।  वैसे भी डेस्टिनेशन उत्तराखंड मे 3.50 लाख करोड़ का एम.ओ.यू  पहले ही हो चुका है । 

    साधारण शब्दों में कहे तो यह एक अभूतपूर्व विकाश उन्मुख बजट है जो भारत को 5 ट्रिलियन स्तर की आर्थिकी बनाने में सहयोग के साथ ही दुनिया की तीसरी नंबर की आर्थिक व्यवस्था और भारत को एक विकसित देश की श्रेणी में पहुंचने में सहयोग करेगा।

                सी.ए.राजेश्वर पैन्यूली, सह-संयोजक,आर्थिक प्रकोष्ठ ,बीजेपी ,उत्तराखण्ड


ताजा खबरें (Latest News)

सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी
सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी 16-11-2024 08:16 PM

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...