Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, सभी प्रदेशवासियों को बधाई।

09-11-2023 07:45 AM

    देवताओं की हृदय स्थली प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर, प्रगति के पथ पर अग्रसर देवभूमि उत्तराखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर राज्य निर्माण के संघर्ष में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारी शहीदों को शत-शत नमन। हम सभी अपने वीर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लें।

    देवभूमि के नाम से विख्यात,प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर हमारा उत्तराखंड देश का भाल है,आज के ही दिन 9 नवंबर 2000 को हमारे प्रदेश का गठन हुआ था, राज्य बनाने के लिए दशकों तक चलें आंदोलन में शामिल सभी राज्य आंदोलनकारियों को प्रणाम करता हूं,राज्य आंदोलन में विभिन्न घटनाओं में अलग राज्य के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहीदों को राज्य स्थापना दिवस पर मेरा कोटि कोटि नमन।ये हम प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि हमारा जन्म देवताओं की इस धरा पर हुआ ,और जिनका जन्म भले ही यहां भी न हुआ हो वो लोग जो अपनी अपनी शिक्षा दीक्षा या रोजगार के लिए इस देवभूमि में रहते हैं वो सभी धन्य है।बदरीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, पिरान कलियर, ऋषिकेश, हरिद्वार, जागेश्वर, नंदा देवी, गोलज्यू, नीलकंठ, सेम नागराजा, महासु , नानकमता जैसे विश्व विख्यात देव स्थलों की भूमि, मां गंगा, यमुना का मायका, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा, कौसानी, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, औली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, बागेश्वर, लोहाघाट आदि तमाम विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की भूमि ,धर्म, आध्यात्म, योग, सैन्य परम्परा, वीर भडो, वीरांगनाओं की पावन धरा,उत्तराखंड राज्य स्थापना के आज 23 वर्ष पूर्ण होने पर पुनः सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,देवी देवताओं के आशीर्वाद से हमारा प्यारा प्रदेश उत्तराखण्ड उन्नति और प्रगति के शिखर पर सदैव गतिमान रहे,पुनः सभी ज्ञात अज्ञात राज्य आंदोलनकारियों को प्रणाम करते हुए शहीदों को नमन, राज्य के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: यात्रियों की बस मकान की छत पर गिरी, तीन चोटिल।
Tehri: यात्रियों की बस मकान की छत पर गिरी, तीन चोटिल। 20-05-2025 06:46 AM

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...