ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
रिपोर्ट:- नवीन नेगी, ऋषिकेश
जिला न्यायाधीश अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशानुपालन में नगर निगम ऋषिकेश एवं के एल मदान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद् विनोद जुगलान के संयोजन में त्रिवेणीघाट पर दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ वृहद विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान के पश्चात जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य एवं निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर ने उपस्थित जनसमूह को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।
पर्यावरण विद् विनोद जुगलान ने बताया कि बृहद स्वच्छता अभियान का उद्देश्य आमजन के मध्य गंगा की स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाना है ,ऐसे आयोजनों की निरंतरता और सामुदायिक सतत प्रयासों से ही हम गंगा जी की निर्मलता अविरलता और जल संरक्षण, संवर्धन को गति प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता को सामुदायिक प्रयास जरूरी हैं,इसमें युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में दो से अधिक गंगा बाल प्रहरीयों एवं नगर निगम कर्मियों और जिला पराविधिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर गंगा स्वच्छता के प्रति अपना नैतिक धर्म निभाया
स्वच्छता अभियान में शिक्षिका पूजा कुकरेती,निशा मिश्रा,शिक्षक सागर कुमाईं, नगर निगम के सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, घाट स्वच्छता का कार्य देखरही कार्यदायी संस्था के एल मदान प्राइवेट लिमिटेड के हरपाल शर्मा,एम आई एस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह, स्वच्छता हवलदार महेंद्र सिंह कालरा, ओम प्रकाश राणा, धनंजय प्रसाद, आशीष लाम्बा, विशाल खैरवाल, विजेंदर कालरा, अंकुर कुमार मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...