Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बेटियों के गले में आला और कांधों पर स्टार, हमारी उपलब्धि, घनसाली में अमन राणा और डॉ ऊषा का सम्मान।

20-10-2023 06:49 AM

    लोकेन्द्र जोशी, घनासली:-

  नवरात्रि के अवसर पर "इंद्रमणी बडोनी कला एवम साहित्यिक मंच घनासाली के द्वारा अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम "उपलब्धि का सम्मान भी और सम्मान के साथ जलपान भी" के तहत घनसाली क्षेत्र के अपने अलग अलग क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं  को होटल वासुलोक में सम्मानित किया गया। इंद्रमणी बडोनी कला एवम साहित्य मंच, घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने बताया कि सम्मानित किए गए प्रतिभावों में भिलंगना घनसाली के ग्राम_फलेंडा निवासी मास्टर अमन राणा, जो कि नगर पंचायत घनसाली के अंतर्गत बहुत प्रतिष्ठित हिमालयन अंग्रेजी स्कूल के कक्षा ,12 के छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए उत्तराखण्ड राज्य की बैटमेंटन टीम में स्थान बनाया।

वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य के सबसे बड़े बिकास खण्ड भिलंगना (घनसाली) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप कार्य कर रही है, डा.उषा भट्ट डंगवाल जो कि उनकी अच्छी कार्यशैली, मधुर व्यवहार एवं कम उम्र के बावजूद भी अच्छी प्रशासनिक क्षमता से क्षेत्रवासी बहुत संतुष्ट हैं। आपको बताते चलें कि डा.उषा भट्ट  एक बेटी और इसी क्षेत्र की एक बहू भी है। और उनकी शिक्षा अपने इसी ग्रामीण क्षैत्र में हुई है। के  नाते उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। 

डा.उषा भट्ट एवम अमन राणा के साथ उनके गुरुजनों सहित  मंच पर सम्मानित किए जाने के गौरवमई क्षण बहुत हर्षित करने वाले रहे।

इंद्रमणी बडोनी कला एवम साहित्य मंच घनसाली अपने इस 18वें सम्मान समारोह के माध्यम से दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर दोनों  प्रतिभावों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हे, उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। इस अवसर पर पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.श्याम विजय  लोगों को बहुत याद आए। पुनः बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं

इस अवसर पर मंच के संयोजक, बेली राम कंसवाल, उपाध्यक्ष  फोंदनी , महासचिव विनोद लाल शाह, कोषाध्यक्ष मनोज रमोला,  डा उषा भट्ट् के पिता दिनेश भट्ट, अमन राणा के पिता श्री राणा , सभासद गंगा सिंह पंवार,  रीना देवी, विद्या भारती से आचार्य दिनेश पांडेय, प्रधानाचार्य नौटियाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष  डा नरेन्द्र डंगवाल , माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष गैरोला, वोवी सिरवाल  सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...