Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के खिलाफ पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी का आंदोलन शुरू।

17-05-2024 10:50 PM

 लोहाघाट (चंपावत) 

लक्ष्मण बिष्ट- अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किया जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ शुक्रवार को एबीवीपी ने आंदोलन शुरू कर दिया है एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र नेता व छात्र-छात्राएं कालेज गेट में धरने में बैठ गए एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी ने बताया अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के अधिकारियो के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है छात्र-छात्राओं की अंक तालिका में भारी गड़बड़ी की गई है रिजल्ट घोषित करने में काफी समय लिया जा रहा है और ना ही अंक तालिकाओं में सुधार किया जा रहा है पुजारी ने कहा बार-बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को चेताया गया था लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया उन्होंने कहा मजबूर होकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एबीवीपी ने आंदोलन शुरू कर दिया है पुजारी ने बताया अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के प्राचार्य से बात कर आज 20 से 25 छात्र छात्राओं के रिजल्ट भी ठीक किए गए उन्होंने कहा जब तक समस्त छात्र-छात्राओं का रिजल्ट ठीक नहीं किया जाता है और उनकी अन्य समस्याओं का समाधान नहीं होता है आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने बताया जल्द अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया जाएगा आंदोलन में छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक, साहिल अधिकारी, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज सकटा , भुवन जोशी ,पंकज जोशी ,मनीष बिष्ट सहित समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...