Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

CM Dhami in London: उत्तराखंड में सात हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का हुआ करार।

28-09-2023 04:56 PM

लंदन:- 

    लंदन के दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए रोड शो किया। इसके बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड में सात हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ करार किया। मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में रोड शो के बाद कई प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ बैठक की। उनकी मौजूदगी में उत्तराखंड के अधिकारियो ने लंदन में दो औद्योगिक घरानों से करार किए। इसके तहत औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ 3800 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया।

    आपको बता दे की कयान जेट समूह उत्तराखंड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ व केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कयान जेट ने औली, दयारा बुग्याल व मुनस्यारी में, ये प्रोजेक्ट विकसित करने पर सहमति जताई। वहीं, उषा ब्रेको लिमिटेड ने हरिद्वार समेत कई जिलों में रोपवे बनाने की इच्छा जताई। वही बर्मिंघम में भी उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 1500 करोड़ के एमओयू किए। इससे पहले मंगलवार को सरकार ने लंदन में पोमा कंपनी से 2000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू साइन किया था।

    इस दौरान सीएम धामी ने सभी निवेशकों को उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता भी दिया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...