शुक्रवार शाम तक सभी मजदूरों को कर लिया जाएगा रेस्क्यू - अशोक कुमार
16-11-2023 11:21 AM
उत्तरकाशी:-
गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार सिल्कयारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही कार्यदाई संस्थाओं के विशेषज्ञों से बातचीत की इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी टनल का दौरा कर चुके हैं। निरीक्षण के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मजदूरों को निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियां मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो मशीन लाई गई है वह अपना काम कर रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम तक सभी फंसे मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा डीजीपी ने सभी लोगों से संयम रखने की अपील भी की है।