Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन।

07-12-2023 07:22 AM

अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन: घनसाली में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान।

 बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परनिर्वाण दिवस के अवसर पर अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली के सौजन्य से मुख्यालय घनसाली भिलंगना में  शौकिन आर्य की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्यालय घनसाली, भिलंगना के प्रांगण में बाबा साहेब के प्रतिमा पर श्रद्धा के सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

अंबेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष  शौकिन आर्य ने बताया कि बाबा साहब ने जीवन पर्यन्त दलितों, शोषितों और वंचितों के उद्धार के लिए काम किया।

ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता  ने कहा कि बाबा साहेब का विजन था कि सभी वर्ग के लोगों को समाज में सशक्त किया जा सके । 

अंबेडकर जन विकास समिति के सचिव बॉबी श्रीयाल ने बताया की समिति बाबा साहेब की विचार धारा को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बढ़ावा दिया जायेगा।

 इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष व एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज के लिए काम किया है और सभी वर्गों के विकास के लिए ही बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण भी किया।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष महावीर धनियाल ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी लोगों को बाबा साहब के जीवन संघर्षों से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।


इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संघठन भिलंगना,  शिवदेव सिंह प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य अनु0 जाति0 जन जाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड, महावीर धनियाल अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना, विंद्रमोहन नगवाण संयुक्त मंत्री राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना,  लोकेंद्र जोशी अध्यक्ष इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली,  विनोद शाह सभासद घनसाली, तथा अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष  शौकिन आर्य, सचिव बॉबी श्रीयाल, कोषाध्यक्ष  दीपक शाह आदि सहित घनसाली की जनता मौजूद रही।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...