ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

प्रतापनगर, टिहरी:-
प्रतापनगर प्रधान संगठन की बैठक ब्लॉक सभागार में हुई,बैठक में विभिन्न ग्राम प्रधानों की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई,ग्राम प्रधानों ने अपनी अनदेखी पर रोष जताया व कहा कि जनता को हर हाल में रोजगार मिलता रहना चाहिए,जिसके लिए कर्मचारियों को ग्राम प्रधानों के साथ बेहतर तालमेल करके विकास कार्यों की गति को तेजी देने की जरूरत है। बैठक में प्रधान संगठन के पदाधिकारियों समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ,बीडीओ,डीपीओ, एडीओ समेत ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई,रोजगार सेवक आदि रहे।ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याओं को बैठक में बीडीओ के सम्मुख रखा जिस पर बीडीओ शाकिर हुसैन ने कहा कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का समाधान वे जल्द कर देंगे उन्होंने हर कर्मचारी को प्रधानों की समस्याओं के समाधान को कहा। इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बैल्डोगी प्रधान लोकपाल सिंह कंडियाल,जिला सचिव मीडिया प्रभारी , लिखवार गांव प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, संरक्षक मजखेत प्रधान गोविंद सिंह रावत, संरक्षक बनाली प्रधान सतपाल सिंह रावत,ब्लॉक उपाध्यक्ष भेलूंता प्रधान दिनेश जोशी, उपाध्क्ष भैंतला प्रधान चंद्रवीर रावत,ब्लॉक सचिव क्यारी प्रधान वीरेंद्र रागढ़,उपाध्यक्ष चौंधार प्रधान वृकोदर सिंह,कोषाध्क्ष गैरी राजपूतों की प्रधान मोहन सिंह नेगी, मिश्रवान गांव के खुशहाल सिंह मिश्रवाण, ओखलखाल के दिनेश रावत, गरवान गांव के विजयपाल असवाल, कोलधार के राजेश रावत, सौड़ कु प्रियंका,भरपूर प्रधान ममता देवी,ओमप्रकाश कलूडा, तिनवाल गांव के गौरी लाल, भरपुरिया गांव के मातबर सिंह पंवार, कोटाल गांव के मुरारी सिंह सजवान, हलेथ के मुकेश सिंह रावत, जाखनी के हर्ष मणि डिमरी,पोखरी के महेश लाल, ओनाल गांव के युद्धवीर राणा, रौनियां के रमेश सिंह रागढ़, सिलवाल गांव के दुर्गा प्रसाद भट्ट, माजफ के मोहन दुमोगा, बिजपुर के नरेंद्र बिष्ट, मोल्या के भरत राणा,डांगी के बलवीर सिंह,खुरमोला के देवराज, दीन गांव के नरेंद्र कैंतूरा,हेरवाल गांव के अब्बल सिंह रावत,पुजार गांव के व मीडिया संप्रेष्क पंकज उनियाल,गैरी ब्राह्मणों की के प्रधान द्वारिका प्रसाद गैरोला,डोडग थापला के रणवीर सिंह चौहान, पनियाला के संजय पैन्यूली, कंडियाल गांव के सुंदर मेहरा,पोखरियाल गांव के विपिन पोखरियाल, सौंदी के सुरेंद्र सिंह,महर गांव के युद्धवीर सिंह,कुडियाल गांव के अजीत जड़धारी, नकोट के बिरेंद्र सिंह राणा,ग्वाड़ के व मीडिया संप्रेष्क नीरज रावत, कोठगा के रवि पंवार,कांडा के मनीष चौहान, गलियाखेत के मोर सिंह पोखरियाल, खिटा के बिजेंद्र सिंह पोखरियाल आदि ग्राम प्रधान/प्रतिनिधि उपस्थित थे।साथ ही खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन,डीपीओ मुकेश सेमवाल, एबीडीओ विजय चमोली,राजीव त्यागी,प्रभारी एडीओ पंचायत रजवंत रागड,ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रकाश भट्ट, जयप्रकाश शाह, अवनेंद्र बछेती, मुनवर हसन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश पंवार, महेश लाल, अनिल रयाल, रणवीर सिंह चौहान, राजू, संदीप शर्मा, दिनेश कुलियाल, कनिष्ठ अभियंता अंकित पोखरियाल, जगमोहन सिंह नेगी, जयवीर शाह, हिमांशु सेमवाल,जयराज राणा, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन मिश्रवान, जीआरएस उदय पैन्यूली, सुरेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह, भीम सिंह, हरीश लाल, दीपक पंवार, गणेश महर, गजेंद्र, बालम, आदि कर्मचारी बैठक में रहे। ग्राम प्रधानों ने एकस्वर में कहा कि यदि ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान न हुआ या उन्हे अनदेखा किया गया तो वो आने वाले समय में ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी अनदेखी बिल्कुल भी बर्दास्त नही करेंगे।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...