Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Balganga Mahavidyalaya: महाविद्यालय के प्रांतीयकरण को लेकर ABVP चुनावी मैदान में।

03-11-2023 09:23 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    प्रदेशभर में आगामी 7 नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में भी नामांकन के बाद चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है वहीं विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने भी अपनी कमर कस ली है। वर्षों से जीतते आ रहे एबीवीपी छात्र संगठन ने इस बार सिर्फ प्रांतीयकरण के मुद्दे को लेकर छात्रों के बीच आये । आपको बताते चलें वर्षों से बालगंगा महाविद्यालय को राजकीयकरण की मांग कर रहे छात्र छात्राएं आज भी प्रबंधन समिति के आगे विवश है। हाल ही में पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठे निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट ने कहा कि प्रबंधन समिति इस महा विद्यालय को राजकीयकरण नहीं करना चाहती है क्योंकि अगर इस महाविद्यालय का राजकीयकरण हो गया तो कई लोगों की दुकानें बंद हो जाएगी, जिस कारण हम इस बाक सिर्फ राजकीयकरण के मुद्दे को लेकर छात्रों के बीच जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मेघा भजनियाल ने भी स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा पहला मकसद महाविद्यालय का प्रांतीयकरण है जिसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। 

    वहीं नामांकन में छात्रों का समर्थन करने पहुंचे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल चौहान, कुशाल रावत और अनूप बिष्ट ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग छात्र छात्राओं के अनहित में कहीं भी गिर सकते हैं। कुशाल रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई छात्र तक नहीं था उन्होंने खरीद फरोस कर चुनाव लड़ने के लिए एक टीम तैयार की है, जिस जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ महाविद्यालय को राजकीयकरण होने से रोकना है, वहीं उन्होंने इसारो ही इसारों में आरोप लगाया है कि यहां लोगों छात्रों के अनहित के लिए इतना गिर गए कि जो संगठन पहले प्रतिद्वंद्वी हुआ करते थे आज गठबंधन कर चोर चोर मौसेरे भाई बन रखे हैं। वहीं उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अगर छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में तमाम उच्च शिक्षा व अन्य फैक्लटी चाहिए तो एनएसयूआई और प्रबंधन समिति कभी  भी इस विद्यालय का भला नहीं कर सकती हैं जिसके लिए सिर्फ एबीवीपी ही छात्रों का हित सोचती है इस लिए छात्र छात्राओं को एबीवीपी के प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मतदान करना चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...