Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हेरिटेज गाइड के माध्यम से विकसित होंगे घनसाली के खूबसूरत पर्यटन स्थल।

10-10-2023 07:39 PM

घनसाली:- 

     टिहरी जनपद के घनसाली स्थित सैनिक कल्याण विश्राम गृह में पर्यटन विभाग उत्तराखंड द्वारा सैलानियों को आकर्षित करने के लिए हेरिटेज टूर गाइड की योजना को अब घनसाली में भी धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें और इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। घनसाली में घनसाली और आसपास के अन्य गांव के 18 से 55 साल के व्यक्तियों द्वारा हेरिटेज टूर गाइड के प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया गया, जिसमे 30 व्यक्तियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।  

    मंगलवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्धघाटन घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्धघाटन अवसर पर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि इंसान का जब तक कोई विज़न नहीं है तो इंसान जीरो है। इसलिए अपना एक विज़न और मन बनाइये और फिर मन को विचलित मत होने दीजिये, क्यूंकि मन के अंदर ईश्वर है और अगर हमने ईश्वर को ही हिला दिया तो फिर ना हमे मंजिल मिलती है और ना ही रास्ता। शक्ति लाल शाह ने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी ईमानदारी और लग्न के साथ इस ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए प्रोत्साहन किया। वरिष्ठ बीजेपी नेता आनंद बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और अगर घनसाली की बात करे तो औलीकांडा बुग्याल , मनजेंटा बुग्याल में पर्यटन गतिविधिया विकसित होने पर सैलानी बहुत आकर्षित होंगे।     

    कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ी अपर निदेशक पर्यटन विभाग, उत्तराखंड पूनम चंद ने बताया कि घनसाली में हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा, गाइड प्रशिक्षण के घनसाली बैच में 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है। 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद टूरिस्ट गाइड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण की अवधि 10 दिन होगी जिसमे घनसाली एवं आसपास के पर्यटन एवं अन्य क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

   प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को गंगी गांव की यात्रा भी कराई जाएगी। ट्रेनिंग पार्टनर समर्पित मीडिया सोसाइटी द्वारा घनसाली में ट्रेनिंग का सञ्चालन किया जा रहा है।

    इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता आनंद बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भाजनियाल, मंडल महामंत्री कैलाश पैन्मोयूली, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती रतूड़ी, ज्योति पैन्यूली, कार्यक्रम का संचालन समर्पित मीडिया सोसाइटी की सीमा शर्मा व कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल द्वारा किया गया। उद्धघाटन समारोह में कार्यक्रम में घनसाली के स्थानीय जन प्रतिनिधि, समाजसेवी और तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...