Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नई टिहरी प्रेस क्लब शपथ समारोह में पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी।

08-11-2023 09:45 PM

नई टिहरी:- 

    महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा देश और दुनिया में समय के साथ पत्रिकारिता के कार्य में भी बदलाव हुये हैं। पत्रकार सीमित संसाधनों के बावजूद अपने काम को अंजाम तक पहुंचाता है, इसके लिये वह निरंतर संघर्ष करता है। कहा पत्रकार तलवार की धार पर चलकर युद्ध से लेकर राजनीति, सामाजिक और आर्थिक जगत की खबरों को लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा चुके है, कि अगला दशक उत्तराखंड का है, उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिये नये चारधाम बन रहे हैं, इसके लिये प्रधानमंत्री भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। उत्तराखंड सबसे अग्रणिया राज्य बने,इसके लिये सभी को मिलकर कार्य करना होगा। नई कार्यकारिणी में शशि भूषण भट्ट को अध्यक्ष पद और आनंद नेगी को उपाध्यक्ष, गोविंद पुंडीर को  महामंत्री और धनपाल गुनसोला, विजय दास आदि तमाम लोग को कोषाध्यक्ष पद की पद की शपथ दिलाई गई। 

    इस मौके पर भागरथी भिलंगना घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर नेगी, टिहरी प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल, सचिव अमनदीप भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बिष्ट, गोविंद बिष्ट, तेजपाल सेमवाल, मधुसूदन बहुगुणा, कृष्णा गोविंद कंसवाल, सूर्य रमोला, पंकज भट्ट, विकास रतूड़ी, बीजेपी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, डॉ प्रमोद उनियाल, डॉ भान सिंह नेगी, खेम सिंह चौहान, रविंद्र चौहान, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

LUCC धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के विरुद्ध किया गया लुक आउट नोटिस जारी।
LUCC धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के विरुद्ध किया गया लुक आउट नोटिस जारी। 21-04-2025 05:05 PM

पौड़ी गढ़वाल:- पूर्व में कुल आठ अभियुक्तों को किया जा चुका है पुलिस द्वारा गिरफ्तार। गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में तेरा मुकदमे फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी LUCC कंपनी के विरुद्ध पंजीकृत हो चुके...