Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

CBSE results: सौम्या चौहान ने 99.5% अंक प्राप्त कर देहरादून रीजन किया टॉप, पत्रकारिता में बनाना चाहती है कैरियर।

14-05-2024 06:05 AM

रुड़की:- 

    उत्तराखंड में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। रुड़की की माउंट लिटेरा जी स्कूल की रुड़की निवासी छात्रा सौम्या चौहान ने इंटरमीडिएट कक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड के देहरादून रीजन को टॉप किया है। सौम्या चौहान के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हैं जबकि सौम्या की माता पंकजलता चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं।

    इस दौरान सौम्या चौहान के टॉपर होने पर जहां सौम्या के परिजनों में खुशी की लहर है वहीं स्कूल स्टाफ में भीं उत्साह का माहौल है। विद्यालय के छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सौम्या चौहान ने बताया की उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। अब वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएंगी ताकि समाज के लिए वह कुछ कर सकें। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश देवरानी ने बताया की आज यह ऐतिहासिक दिन है सौम्या ने ना केवल विद्यालय बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। आज बड़े गर्व की बात है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। सभी बेटियों ने बेहतर परिणाम इस परीक्षा में दिए हैं जो एक मिसाल है।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...