Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मछली पकड़ने वालों की वजह से तीन दिन तक बिना पानी के रहे चमियाला नगर वासी।

01-06-2024 11:25 AM

चमियाला, टिहरी:- 

    एक तरफ गर्मी का सितम और दूसरी तरफ पानी की किल्लत, कुछ ऐसा ही हाल रहा पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत चमियाला में, एक कर नगर वासी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे थे वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों ने नदी में मछली पकड़ने के लिए चमियाला के जाने वाले पानी को रोकर पानी के लिए हाहाकार मचवा दिया। 

    नगर पंचायत चमियाला के स्थानीय निवासियों ने विभाग पर तरह तरह के आरोप लगाते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई तो वहीं तीन दिन की कड़ी मस्क़त के बाद जल संस्थान ने नगर वासियों को पानी पहुंचाया। कनिष्ठ अभियंता ब्रह्मपाल ने बताया कि गर्मियों में नहाने के लिए कुछ लड़के नदी की ओर चले जाते हैं जबकि कुछ असामाजिक तत्वों ने मछली पकड़ने के चक्कर में इंटेकवेल की तरफ आने वाले पानी को दूसरी ओर तोड़ दिया, जब जल संस्थान कार्यलय को सूचना मिली तो अगले दिन आनन फानन में मजदूरों को लेजाकर इंटेकवेल की और आने वाले पानी के लिए चक्कडेम बनाया और शुक्रवार को घरों तक पानी पहुंच पाया। वहीं कनिष्ठ अभियंता ब्रह्मपाल ने बताया कि इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ चमियाला चोकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है जिस से भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत न करें। वहीं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चमियाला में पानी को लेकर जल संस्थान हर वक्त तत्पर रहता है, वहीं उन्होंने बताया कि गर्मियों में नजदीक के सभी श्रोत सूख जाते हैं जबकि जहां थोड़ा बहुत पानी रहता है वहां स्थानीय लोग खेतों में रोपाई के लिए लगा देते हैं जिस कारण बालगंगा नदी से आने वाली लाइन पर निर्भर रहना पड़ता है।

    अभियंता ब्रह्मपाल ने बताया कि गुनसोला हाइड्रो प्रोजेक्ट की वजह से भी पानी का जलस्तर बाढ़ घट रहा है जिस कारण यह भी एक समस्या का कारण है क्योंकि जस स्तर कम होने से पावर हाउस में कुछ देर के लिए पानी रोक दिया जाता है जिसका नाम पानी घट जाता है जबकि एक साथ पानी छोड़ने पर पानी बढ़ जाता है।

    वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग पानी का मूल्य समझे और पानी को अनावश्यक बर्बाद ना करें वही जब तक पानी नहीं बढ़ जाता तब तक खेतों में पानी ना डालें।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...