ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी एवं योग के प्रति जागरूकता के लिए पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में छात्रों छात्राओं के मध्य कई गतिविधियों का आयोजन कि...


नारायणबगड, चमोली
नवीन नेगी - नारायणबगड़ कड़ाकोट पट्टी के ग्राम पंचायत भंगोटा में विगत तीन वर्षों के पश्चात् होने वाले मां नन्दा देवी भारकोट बार कौथिग मेला की पहली बैठक आयोजित हुई ।
ग्राम पंचायत भंगोटा के भारकोट बार मन्दिर में रविवार को आयोजित बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह अध्यक्षता में हुई ।मां नन्दा देवी अठवाड़ मेले की रूप रेखा तैयार की गई जिसमें पण्डित रजनीश सती व पण्डित जगदीश सती ने मेले की तिथि का शुभ मुहूर्त पर बार निकाला जिसमें जुलाई माह के 12 जुलाई से 15 जुलाई तक मेला आयोजित होगा।समिति के अध्यक्ष ने मेले के बारे में सभी ग्रामों से पहुचे लोगों को अपनी राय देने का निवेदन किया।
ग्राम प्रधान भूपेंदर सिंह ने बताया की इस बार मेले को और भव्य दिव्य बनाया जायेगा जिसमें इस बार पूर्ण की भांति ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए मेले के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कड़ाकोट पट्टी के सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों को इस आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जायेगा ।इस अवसर पर महिपाल सिंह,अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहन सिंह, हीरा सिंह, जयबीर सिंह, पूर्ण सिंह, धर्म सिंह यदुवीर सिंह, ब्रह्मनन्द, दर्शन सिंह, महिपाल सिंह सतेन्द्र सिंह,जोशी , मनबर सिंह प्रेम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी एवं योग के प्रति जागरूकता के लिए पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में छात्रों छात्राओं के मध्य कई गतिविधियों का आयोजन कि...