ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़- कारगिल शहीद सतीश चन्द सती राजकीय इंटर कॉलेज असेड़ सिमली में शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ ।कार्यकारिणी में जयपाल सिंह बुटोला को अध्यक्ष चुना गया। गुरुवार को विद्...



रिपोर्ट-नवीन नेगी
नारायणबगड़- चमोली जनपद के नारायणबगड़ प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जुनेर में नव निर्माण माँ गिरिजा सिंगा भवानी मंदिर का मूर्ति स्थापना का धार्मिक अनुष्ठान कार्य 11 जुलाई से शुरू होगा ।
नारायणबगड़ प्रखंड की दूरस्थ ग्राम सभा जुनेर में माँ गिरिजा सिंगा भवानी का दिव्य भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।आचार्यों ने पंचांग गणना कर नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए शुभ मुहूर्त तय कर दिया जिसमें धार्मिक अनुष्ठान कार्य तीन दिनों तक आयोजित के साथ 13 जुलाई को भण्डारे के साथ संम्पन्न किया जाएगा।
मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व छह जुलाई को माता रानी की मूर्ति के लिए ग्रामीण हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। धार्मिक अनुष्ठान कार्य 11 जुलाई से शुरू होंगे जिसमें प्रथम दिन मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा वास्तु पूजन ,शुद्धिकरण कार्य होंगे, 12 जुलाई को समस्त देवी देवताओं का पूजन, देवताओं का आह्वान ग्रामीणों को आशीर्वाद प्राप्त होगा रात्रि को माता रानी का जागरण भी आयोजित होगा 13 जुलाई को हवन यझ विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।
ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने कहा ग्राम सभा में मातारानी का भव्य मंदिर ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग व प्रयासों से बन चुका है।मंदिर के निर्माण में मातृशक्तियों का विशेष सहयोग रहा, ग्राम प्रधान ने विभिन्न गाँवों को धार्मिक अनुष्ठान कार्य में सम्मिलित का निमंत्रण भी दिया है।
रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़- कारगिल शहीद सतीश चन्द सती राजकीय इंटर कॉलेज असेड़ सिमली में शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ ।कार्यकारिणी में जयपाल सिंह बुटोला को अध्यक्ष चुना गया। गुरुवार को विद्...