तीन दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव 2023 में टिहरी के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया अपना हुनर।
19-11-2023 02:22 PM
रुड़की:-
तीन दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव 2023 में टिहरी के बाल वैज्ञानिकों ने पोस्टर्स, माड्यूल्स की प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाया अपनी-अपनी प्रतिभाओं का हुनर।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में तीन दिवसीय (दिनाँक 18, 19 एवं 20 नवंबर 2023 ) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव – 2023 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शनिवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की जनपद हरिद्वार में सफलतापूर्वक आयोजन प्रारम्भ हुआ। आज महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तीन दिन तक चल रहें विज्ञान महोत्सव के प्रथम दिवस में टिहरी के बाल वैज्ञानिकों ने आज अपने मॉडल प्रदर्शित के माध्यम से वैज्ञानिक जागरूकता का प्रयास किया। राज्य विज्ञान महोत्सव 2023 में जनपद टिहरी गढ़वाल के दल जनपद प्रभारी अलख नारायण दुबे जी के नेतृत्व में टीम प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह (प्रवक्ता भौतिक) राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत जौनपुर, श्री बॉबी प्रकाश श्रीवाल (स०अ०) हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, श्रीमती लक्ष्मी रावत (स०अ०) राजकीय उच्चतम प्राथमिक विद्यालय केमरियासौड, श्रीमती मीना डोभाल (स०अ०) राजकीय इंटर कॉलेज नागराज धार, श्री महिपाल सिंह राणा (स०अ०) उच्च प्राथमिक विद्यालय दयूली, श्री उद्धव प्रसाद लाखेड़ा (स०अ०) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडोला इत्यादि शिक्षकों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की मे प्रतिभाग करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नए-नए मॉडलों की प्रदर्शनी के माध्यम से बाल वैज्ञानिकों ने लोगों को विज्ञान के आविष्कारों से रूबरू कराया। बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान की नई-नई अभिरुचियों की जानकारी दी।