Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun : दक्षम आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म सेंटर का शुभारंभ।

19-05-2024 08:02 PM

देहरादून 

पंकज भट्ट-  धर्मपुर क्षेत्र में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार को एक नई दिशा देते हुए "दक्षम आयुर्वेदिक एवं पंचकर्मा सेंटर" का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आर. एस. एस. के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल और राजपुर रोड देहरादून के विधायक खजान दास ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में राज्यमंत्री विनोद उनियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।

दिनेश सेमवाल ने आयुर्वेद की प्राचीनता और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनता को इसके लाभों के बारे में अवगत कराया। विधायक खजान दास ने आयुर्वेदिक चिकित्सा की बढ़ती महत्ता पर चर्चा की और जनता को इसके महत्व को समझाया।

डॉ. अनुज नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आम जन मानस तक आयुर्वेद के लाभों को पहुंचाना है और इस पद्धति के माध्यम से विभिन्न रोगों का इलाज संभव है।

सेंटर के उद्घाटन के साथ ही आयुर्वेद के प्रति जागरूकता और इसके प्रसार में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। डॉ. अनुज नौटियाल का यह प्रयास निश्चित ही आयुर्वेद के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

जिला भाजपा आईटी सेल के प्रभारी दीपक नौटियाल का कहना है कि इस नवीन आयुर्वेदिक सेंटर की स्थापना से धर्मपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को एक उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। डॉ. अनुज नौटियाल के अनुसार, इस सेंटर में प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धतियों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी समावेश किया गया है, जिससे रोगियों को बेहतर और त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।

सेंटर में विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टरों की एक टीम है जो विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान और उपचार में सक्षम है। इसके अलावा, पंचकर्मा थेरेपी के माध्यम से शरीर की गहन शुद्धि की जा सकती है, जो आयुर्वेद की एक प्रमुख चिकित्सा पद्धति है।

डॉ. नौटियाल ने यह भी बताया कि सेंटर में रोगियों के लिए योग और ध्यान की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

इस उद्घाटन समारोह के समापन पर, डॉ. अनुज नौटियाल ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और आयुर्वेद के प्रति उनके समर्थन की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि वे आयुर्वेद के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस सेंटर को आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखते हैं।

इस अवसर पर विकास खण्ड डुंडा के प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक पवन नौटियाल, प्रदेश संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रजापति नौटियाल भाजपा नेता जगमोहन रावत, भाजपा नेता विजय बडोनी, जिला संयोजक आईटी दीपक नौटियाल, और प्रधान मट्टी हेमवती पैन्यूली ने डॉ. अनुज नौटियाल को उनके नए उद्यम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ
Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ 18-04-2025 07:19 PM

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...