ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी गढ़वाल :-
बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्रसंघ चुनाव नामांकन पत्रों के जांच के बाद नामांकन प्रत्याशियों को आयोग्य घोषित किए गए इसके बाद महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को निरस्त किया गया।
उच्च शिक्षा का एकमात्र उच्च शिक्षा का एकमात्र केंद्र बालगंगा महाविद्यालय में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में 17 प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार को नामांकन करवाया था। जिसके बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव अधिकारी के समक्ष एबीवीपी द्वारा लिंग दो कमेटी के अनुसार अध्यक्ष पद पर बैक पेपर दिए गए प्रत्याशी चुनाव में प्रतिभाग नहीं करने का आरोप लगाया गया। एनएसयूआई द्वारा लिंग दो कमेटी द्वारा शतप्रतिशत उपस्थिति ना होने पर प्रत्याशीयों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
चुनाव अधिकारी डॉ मुकेश नैथानी ने बताया कि दोनों दलों के 17 प्रत्याशियों द्वारा किया गया था नामांकन पत्रों की गहनता से जांच की गई तो प्रत्याशीयों द्वारा विभाग अध्यक्षों द्वारा दिए जाने वाले उपस्थिति प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ नहीं दिए गए थे जिसके बाद सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ विपिन चंद्र उनियाल ने बताया कि 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे लेकिन प्रत्याशियों जिनमें उपस्थिति प्रमाण पत्र व बैक पेपर दिए गए प्रत्याशीयों अपत्ति दर्ज थी जिसके बाद प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...