राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में आधारिक संरचना व पठन-पाठन सुविधाओं का मूल्यांकन।
23-09-2023 09:05 AM
प्रतापनगर, टिहरी:-
टिहरी जनपद के फुल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव (न्यू टिहरी) में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा नामित पैनल के 14 सदस्यों जिसका नेतृत्व प्राचार्य नागनाथ पोखरी , प्रोफेसर पंकज पंत , प्राचार्य कमाध , प्रोफसर गोरी सेवक एवं प्राचार्य थत्युड़, प्रोफेसर पंकज पांडेय ने किया l 14 सदस्यीय निरीक्षण मंडल एवं अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा महाविद्यालय की आधारिक संरचना, सुविधाओं ,पठन-पाठन के क्रियाकलाप, प्रशासनिक व्यवस्थाओं ,शैक्षणिक एवं मानव संसाधन के विविध पक्षों का मूल्यांकन किया गया l निरीक्षण मंडल ने सत्र 2022-2023 एवं 2023 -24 हेतु विज्ञान विषय के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषय एवं कला संकाय में स्नातक स्तर पर हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीत विज्ञान, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, भूगोल एवं गृह विज्ञान एवं स्नातकोत्तर स्तर पर राजनीति विज्ञान एवं भूगोल विषय मान्यता अग्रसारण हेतु अपनी रिपोर्ट तैयार की, निरीक्षक मंडल के सभी सदस्यों का मार्गदर्शन एवं सुझाव महाविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हुआ जो नवंबर में होने वाले नेक निरीक्षण में लाभप्रद साबित होंगे, अनेक बिंदुओं पर आगे कार्य करने का उल्लेख किया गया, जिसे किया जाएगा l
सीमित संसाधनों में महाविद्यालय के विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वाई के शर्मा, महाविद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों के रूप में डॉ सतेंद्र कुमार पांडेय, डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा , महाविद्यालय परिवार के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने निरीक्षक मंडल के साथ मिलकर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के इस महत्वपूर्ण कार्य को संपादित किया।