ताजा खबरें (Latest News)
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...
नरेन्द्रनगर, टिहरी:-
दीपावली के विशेष पर्व पर इन दिनों शराब तस्कर बहुत सक्रिय होते जा रहे हैं, वहीं शराब की तस्करी पर रोक लगाने के मकसद से आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला के दिशा निर्देश पर, नरेंद्रनगर की आबकारी पुलिस सक्रिय है।
नरेंद्रनगर के आबकारी इंस्पेक्टर समर वीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका क्षेत्र में रोड पर आवाजाही कर रहे वाहनों का चेकिंग अभियान चला रही थी।
आबकारी इंस्पेक्टर समर वीर सिंह बिष्ट के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चाका-कोटेश्वर डैम रोड पर वाहन संख्या आई-10 यूके 12एफ 9595 को जब उन्होंने रोकने का इशारा किया। तो वाहन विपरीत दिशा की ओर भागने लगा, मगर 500 मीटर की दूरी पर, आबकारी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
वाहन से सोलमेट शराब की पांच पेटियां पकड़ी गई, जिनमें 240 पौवे थे, जिसका बाजार रेट ₹ 36 हजार रुपए बताया गया है। वाहन चालक रविंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी श्रीनगर पौड़ी को आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत गिरफ्तार कर अपराध पंजीकृत किया गया है, वाहन को कब्जे में लिया गया है।
आबकारी टीम में निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट के अलावा प्रधान सिपाही देवानंद बेदपाल, आशीष नेगी, श्रवण कुमार एवं होमगार्ड का जवान जगत सिंह शामिल थे।
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...