प्रतापनगर में हैरिटेज रन मैरथन का आयोजन, एसडीएम नेगी ने की लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील।
11-10-2023 12:27 PM
टिहरी:-
टिहरी जनपद के प्रतापनगर नगर स्थित राजमहल में 13 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे प्रतापनगर राज दरबार से लंबगांव मार्ग में स्थित पार्क तक तथा वापसी राज दरबार तक लगभग 4 किलोमीटर दूरी की प्रतापनगर हैरिटेज रन का आयोजन ओपन कैटेगरी में किया जा रहा जिसमें सभी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिलाएं भाग ले सकते हैं।
उप जिलाअधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा ।
वहीं उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस हेरिटेज रन में भाग लेने का कष्ट करें और अन्य प्रतिभागियों को भी अवगत कराने का कष्ट करें
करें।