Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Igas bagwal Tehri Garhwal: टिहरी में धूमधाम से मनाई गई इगास बग्वाल।

23-11-2023 09:18 PM

टिहरी:- 

    उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ‘‘इगास पर्व‘‘ जनपद टिहरी में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

    जनपद मुख्यालय में भी गुरुवार को इगास (बग्वाल) के अवसर पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब में प्रेस क्लब और नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों/सदस्यों, नागरिक मंच के सदस्यों, मीडिया बंधुओं एवं सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को इगास (बग्वाल) की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, स्थानीय व्यंजन (अरसे) से मुंह मीठा किया गया तथा बेहद प्रचलित प्रथा भैला पूजन कर भैलो खेलकर लोकनृत्य किया गया।

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को इगास (बग्वाल) की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने ऐतिहासिक और पारम्परिक मेले, पर्वों को उत्साहित होकर मनाएं, ताकि हमारी लोक संस्कृति जीवित रह सके और हमारी आने वाली पीढ़ी भी इनका महत्व जाने सके तथा और अपने संस्कारों में अपना सके।

    इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेसक्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, महासचिव गोविंद पुंडीर, नागरिक मंच अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित मीडिया बंधु देवेंद्र दुमोगा, गंगा थपलियाल, मधुसूदन बहुगुणा, मुकेश रतूड़ी, जय प्रकाश पांडेय, विक्रम बिष्ट, धनपाल गुनसोला, सूर्यप्रकाश रमोला, मुनिंदर नेगी, बलवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।

    वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय नई टिहरी में भी उत्तराखंड का लोक पर्व इगास बग्वाल धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, परमवीर पंवार, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भैला पूजन कर भैलो खेला गया तथा विभिन्न प्रकार के स्थानीय व्यंजन परोसे गए।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...