Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

39वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में घनसाली के पदाधिकारियों को भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली से नवाजे गए अंबेडकर नेशनल अवार्ड।

11-12-2023 06:23 PM

घनसाली, टिहरी:-

समाज के उत्थान में समरसता और समानता स्थापित करने हेतु अहम भूमिका निभाने और समय समय पर अपना योगदान देने के लिए अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली, टिहरी  के अध्यक्ष  शौकिन आर्य, उपाध्यक्ष विनोद शाह और सचिव बोबी श्रीवाल व आशीष प्रभाकर को डाॅ अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं आशीष प्रभाकर ने अपने छात्र जीवन की शुरुवात अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुख्य कार्यकर्ता के रूप में की जिसके बाद वे घनसाली  भाजपा के विभिन्न पदों पर मंडल महामंत्री व बैंक प्रतिनिधि के पद पे बखूबी जिम्मेदारी निभाई इनके साथ साथ ये सम्मर फील्ड पब्लिक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है एमएसी वनस्पति विज्ञान से वे बीएड कर चुके है और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते है व अंबेडकर जन विकास समिति में एक सक्रिय भूमिका में रहते है  जिसके चलते  10 दिसबर 2023 को अम्बेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय पुरस्कार से इन्हें समानित किया गया ।

 भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली टिहरी के पदाधिकारियों को उक्त सम्मान प्रदान किया। अकादमी के संस्थापक भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व. बाबू जगजीवन राम थे। भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 39वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन पंचशील आश्रम नई दिल्ली में 10-11 दिसंबर को संपन्न हुआ।


उल्लेखनीय है कि अंबेडकर जन विकास समिति, घनसाली, टिहरी वर्ष जनवरी 2023 से लगातार अनुसूचित जाति और जनजाति तथा सर्व समाज  के समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं।   टिहरी जनपद के  छात्र छात्राओं की आर्थिक सहायता हेतु निजी स्तर पर तथा सरकारी स्तर से शैक्षिक उन्नयन और शैक्षिक नवाचारों जैसे तकनीकी शिक्षा प्रतियोगी  परीक्षाओं का आयोजन किया। जिसमे क्रमश आकांशा सुपर 30 के तहत मेधावी छात्रों हेतु निशुल्क परीक्षाओं का आयोजन किया गया।

समिति ने समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर,  ज्योति बाई फुले, पेरियार आदि विचारों का प्रचार प्रसार हेतु इस वर्ष अंबेडकर जयंती और संविधान दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया।



ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...