ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा के शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन के अवसर पर घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित एवं ध्वज दिखाकर सलामी लेते हुए उद्घाटन किया गया शक्तिलाल शाह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक है और खेल की बुनियाद में नोनियलों से शुरू होती है इस अंकुरित बीज को हमें सिंचित करने और फलने फूलने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष चंद्रवीर नेगी ने कहां की वित सहयोग सरकारी स्तर पर न होने के कारण छात्रों को इन प्रतियोगिताओं से वंचित होना पड़ता है शिक्षकों के द्वारा अपने व्यक्तिगत निजी अंशदान से शिक्षकों द्वारा प्रतिभा करवाया जाता है उन्होंने मांग की की सरकार इन खेलों के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट की व्यवस्था करें तथा उन्होंने विधायक शक्तिलाल शाह से जिले में प्रतिभा करने वाले छात्रों को आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया जिस पर विधायक ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को आने-जाने की व्यवस्था एवं खान की व्यवस्था के लिए अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के महावीर धनियाल, मनमोहन नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट , व्यायाम शिक्षक महेंद्र उनियाल, संदीप चौहान, कनिष्क प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, लक्ष्मण चौहान, विक्रम असवाल, मनोज नौटियाल, लालमणि भट्ट सहित तमाम कई लोग उपस्थित रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...