ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
प्रतापनगर, टिहरी:-
2 जून को आयोजित प्रतापनगर ब्लॉक की बी डी सी ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला की अध्यक्षता में हुई।ब्लॉक प्रमुख ने सभी अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित रूप से समाधान करने को कहा। बीडीसी बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला सहित मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार,डीडीओ सुनील कुमार,एसडीएम प्रतापनगर प्रेम लाल,बीडीओ प्रतापनगर शाकिर हुसैन सहित कनिष्ठ प्रमुख प्रतापनगर संगीता नेगी,मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट , स जिला पंचायती राज अधिकारी राकेश शर्मा मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि को पढ़ा गया,जिस पर कई जनप्रतिनिधि असंतुष्ट दिखे,जनप्रतिनिधियों का कहना था कि उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न विभागों की समस्याओं का न निदान हुआ न ही विभागों द्वारा उन्हें कोई पत्राचार किया गया,जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर जल्द उसके निस्तारण करने व हर प्रतिनिधि को उनके द्वारा उठाए सवाल का लिखित में जवाब देने को कहा।
बैठक में सर्वप्रथम उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई,सर्वप्रथम प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से ग्राम प्रधानों की समस्याओं का जल्द निराकरण की बात उठाई,उद्यान व कृषि से जुड़ी समस्याओं को बैलडोगी प्रधान लोकपाल कंडियाल, ओनाल गांव प्रधान नत्थी सिंह राणा,खोलगढ़ के बी डी सी सदस्य पुरुषोत्तम पंवार ने उठाया। मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने कहा कि किसानों की किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए कृषि विभाग के अधिकारी लंबगांव कार्यालय में प्रत्येक मंगल वार व बुधवार को बैठेंगे,साथ ही उन्होंने कोदा झंगोरा व मोटे अन्नाज की पैदावार बढ़ाने की अपील भी की, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी अभिलाषा भट्ट,आर एस वर्मा ने किसान सम्मान निधि से जुड़ी बातों सहित , पॉली हाउस,घेर बाड़,आदि पर मौजूद सदस्यों को जानकारी दी।
पर्यटन विभाग से जुड़ी जानकारी अधिकारी खुशहाल सिंह द्वारा सदन में दी गई,जिसमे साहसिक खेल,होम स्टे आदि के बारे में बताया गया।इससे जुड़े सवाल सेम के प्रधान राहुल राणा,गैरी राजपूतो की के प्रधान मोहन नेगी, ओनाल गांव के प्रधान नत्थी सिंह राणा ने पूछे।
वन विभाग के क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने वनों में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने में ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की व कहा कि अपने आस पास या वन क्षेत्र में प्लास्टिक को रोकें,इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में बाघ के बढ़ते आतंक पर रेंजर से इस मामले कड़ा कदम उठाने की बात रखी, दीन गांव में बाघ द्वारा बकरी व गाय पर हमले का मामला भी गरमाया,साथ ही जंगलों की सुरक्षा व हक हकूक के तहत रमाना देने आदि की मांग भी उठाई गई,इससे जुड़े सवाल बैल्डोगी प्रधान लोकपाल सिंह, घोलडियानी प्रधान गुमान सिंह बरियाल,क्यारी प्रधान बिरेंद्र रांगड़, ओनल गांव प्रधान नत्थी सिंह,बीडी सी सदस्य माजफ धीरेंद्र महर,खोल गढ़ पुरुषोत्तम पंवार ने उठाए।
सहकारिता विभाग से जुड़े सवाल का जवाब कैलाश गहतोड़ी ने दिए,साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। इस दौरान साधन सहकारी समिति लंबगांव का मामला गरमाया,इससे जुड़े सवाल प्रधान रौनिया रमेश रंगड,प्रधान ओनाल गांव युद्धवीर राणा,क्यारी प्रधान बिरेंद्र सिंह, घोलडियानी प्रधान गुमान सिंह,प्रधान लोकपाल कंडियाल,प्रधान नत्थी सिंह ने उठाया।
स्वास्थ्य व आयुर्वेदिक विभाग से जुड़ी जानकारी डॉक्टर सेमवाल,डॉक्टर के बी त्यागी व डॉ सीमा पांडेय ने दी।
डॉक्टर सेमवाल व डॉक्टर त्यागी ने बताया कि लंबगांव चौंड स्थित अस्पताल में जल्द एक्सरे शुरू हो जाएंगे, अस्पताल में डॉक्टर के साथ साथ टेक्नीशियन भी उपलब्ध है केवल क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा इसका उदघाटन किया जाना है जिस भी दिन विधायक विक्रम सिंह नेगी जी उदघाटन का समय देंगे उसी दिन विधिवत उद्घाटन होने के साथ क्षेत्र के लोगो को एक्सरे की सुविधा चौंड में ही मिल सकेगी।जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एएनएम की रिपोर्ट देने पर डॉक्टर सेमवाल ने कहा कि अब एएनएम जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की रिपोर्ट नहीं देगी,इस विषय पर एसडीएम प्रेम लाल ने कहा कि जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु जिस अस्पताल में हुआ हो वहीं से प्रमाण पत्र जारी होंगे,30 दिन से अधिक समय के बाद उप जिलाधिकारी की जांच के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनेंगे,जबकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि उन्हें निदेशक का आदेश है कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एएनएम की रिपोर्ट चाहिए।एसडीएम प्रेम लाल ने ये भी कहा कि ओबीसी प्रमाण पत्र हेतु पटवारी अपनी जांच के दौरान ही कुर्सी नाम बनाएं,पहले कुर्सीनामा न मांगे।स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवाल बी डी सी सदस्य गढ़ सिनवाल गांव हरि प्रसाद डिमरी, प्रधान लोकपाल सिंह कंडियाल,हलेथ प्रधान मुकेश रावत,प्रधान मोहन सिंह,प्रधान गुमान सिंह,प्रधान नत्थी सिंह आदि ने उठाई ।
खाद्यान व रसद विभाग के बारे में डीएसओ अरुण वर्मा ने सदन में जानकारी दी। खोलगढ़ के बी डी सी सदस्य पुरुषोत्तम पंवार ने सदन में सड़ा गला राशन वितरण का मामला उठाया,जिस पर सीडीओ मनीष कुमार ने डीएसओ अरुण वर्मा को सही खाद्यान वितरण करने व हर डीलर के रजिस्टर चेक करने के भी निर्देश दिए।इससे जुड़े प्रश्नों को प्रधान लोकपाल सिंह,प्रधान गुमान सिंह,प्रधान राहुल राणा,प्रधान चौंधर वृखोदर सिंह,प्रधान मुकेश सिंह,नत्थी सिंह, बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पंवार आदि ने पूछे।
लघु सिंचाई व सिंचाई विभाग से जुड़े सवाल प्रधान लोकपाल सिंह,प्रधान मोहन सिंह,प्रधान बिरेंद्र रंगड़,प्रधान नरेंद्र कैंतुरा ने विभागीय अधिकारियों से पूछे।
ग्राम्य विकास व पंचायती राज से जुड़े सवालों के जवाब सीडीओ मनीष कुमार,डीडीओ सुनील कुमार सहित बीडीओ शाकिर हुसैन ने दिए ,पंचायती राज से जुड़े सवालों के जवाब एडीपीआरओ राकेश शर्मा ने दी।
मनरेगा से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान की बात सीडीओ व डीडीओ ने कही,सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है,आपसी समन्वय से सभी समस्याओं का समाधान करके विकास कार्यों को तेजी देनी होगी,गांव के लोगो को रोजगार मिले व सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिले,डीडीओ सुनील कुमार ने कि सरकार की योजनाओं को सरकार की शर्तों के अनुरूप करना ही होगा क्योंकि जिसकी जो योजना होती है उसी अनुरूप कार्य करना पड़ता हैं,उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिलना चाहिए। प्रधान संघ अध्यक्ष लोकपाल सिंह कंडियाल द्वारा सामूहिक रूप से उठाई गई,जिनमे एमएननएस ,श्रेणी के हिसाब से कार्यों का विभाजन,20 कार्यों की बाध्यता आदि प्रमुखता से उठाई।साथ ही प्रधान पोखरी महेश लाल,प्रधान भेलूंता दिनेश जोशी,प्रधान जाखनी सुबदा डिमरी ने विगत वर्ष से गांव में मनरेगा कार्य न होने पर आक्रोश व्यक्त किया ,साथ ही बीडीसी सदस्य हरी प्रसाद डिमरी ने सामग्री अंश के भुगतान का मामला उठाया तो बी डी सी सदस्य बागी खेतपाली तेजपाल सिंह ने पंचायत से आने वाले प्लानों को बदलने का आरोप लागया।साथ ही प्रधानों ने मनरेगा में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक की योजना को शामिल करने की बात उठाई। एडीपीआरओ राकेश शर्मा ने आगामी वित वर्ष में ग्राम प्रधानों को सिर्फ 9 थीम बेस्ड कार्य करने होंगे अब पहले की तरह वित में कार्य न हो सकेंगे जबकि अब सिर्फ थीम पर आधारित योजना ही करनी होगी।
राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी एसडीएम प्रेम लाल ने सदन में रखी।
लोनिवि से जुड़ी जानकारी अधिशासी अभियन्ता डीएम गुप्ता,ए ई राकेश चौहान ने रखी,इस अवसर पर डोबरा से लमगांव मोटर मार्ग की खस्ताहाल पर सदस्यों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया, सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा के बावजूद इस सड़क की स्थिति न बदलना बेहद चिंताजनक है,प्रधान राहुल राणा ने एक माह में इस मार्ग की एक माह में स्थिति न सुधरने पर अनशन की चेतावनी दी,इससे जुड़े अन्य सवाल लोकपाल कंडियाल आदि ने उठाए।
शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल प्रधान दिनेश जोशी,लोकपाल कंडियाल आदि ने उठाए,इसके विद्युत विभाग से जुड़े सवालों को पुरुषोत्तम पंवार,लोकपाल सिंह,आदि ने उठाए।
इस दौरान कुछ सदस्यों में खासी नाराजगी दिखी,सदस्यों का कहना था कि बी डी सी बैठक में उठाई गई समस्याओं का निराकरण न होना बेहद दुखद है,साथ ही चेतवानी दी कि यदि जनप्रतिनिधियों की इसी तरह अनदेखी होती रही और सदस्यों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा निराकरण नहीं किया जाएगा व जिन सदस्यों द्वारा जो समस्याएं उठाई जा रही उससे संबंधित पत्राचार संबंधित जनप्रतिनिधियों से न किया गया तो आगामी बी डी सी बैठक का सभी सदस्य वहिस्कार करेंगे,ये बातें सीडीओ की मौजूदगी में सदस्यों ने कही। बीडीसी बैठक समापन के बाद एडीपीआरओ राकेश शर्मा ने ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक रखी जिसमे एडीओ सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी रहे,उन्होंने सभी प्रधानों ने 9 थीम पर आधारित योजना बनाने को कहा साथ ही कहा कि आपका आगामी बजट 9 थीम पर यदि न हुआ तो कार्य नहीं हो सकेगा,जिसके लिए उन्होंने सभी पंचायत अधिकारियों से हर ग्राम पंचायत का 9 थीम पर आधारित प्लान 10 जून तक भेजने को कहा,साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द सभी ग्राम प्रधानों को इससे संबंधित जानकारी देने हेतु ब्लॉक में ट्रेनिग दी जायेगी जिसमे सभी ग्राम प्रधानों का सम्मिलित होना अनिवार्य हैं।बीडीसी बैठक के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कंडियाल गांव वार्ड रेखा सवाल,प्रधान बनाली सतपाल रावत,प्रधान मजखेत गोविंद सिंह रावत,प्रधान कोटाल गांव मुरारी सिंह सजवान,प्रधान आबकी शिवराज सिंह रमोला,प्रधान पोखरियाल गांव विपिन पोखरियाल,प्रधान डोडग थापला रणवीर सिंह चौहान,प्रधान शुक्रि कविता कुडियाल,प्रधान गोलानी सूरत सिंह कलुड़ा,प्रधान सुषमा देवी,प्रधान आरती देवी, प्रधान मधु रावत, प्रधान विजय देवी, प्रधान विजयपाल असवाल, प्रधान बलवीर रावत, प्रधान अनिल शाह, समेत उदय पैन्यूली, गजेंद्र रावत,गौतम गोगी, नीरज रावत, सुमेर सिंह रावत, हर्ष्मणी डिमरी, गोबर्धन जोशी, ओमप्रकाश कालूड़ा, संजय कलुडा, मनीष चौहान, देवेश्वरी दुमोगा, त्रेपन सिंह रौतेला, आदि मौजूद रहे। साथ ही बीडीओ शाकिर हुसैन के अलावा, डीपीओ मुकेश सेमवाल, एकाउंटेंट प्रदीप मैंदोला, एबीडीओ राजीव ध्यानी, विजय चमोली, एडीओ पंचायत नंदराम कश्यप,एडीओ सहकारिता शैलेंद्र पंवार,ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश शाह,अवनेंद्र बछेती,दीपक चमीयाल,नवीन बिष्ट,कमल नेगी, सचिन खंडूड़ी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजवंत रागड़,सूर्य प्रकाश पंवार,अनिल रयाल,रणवीर सिंह चौहान,कनिष्ठ अभियंता अंकित पोखरियाल, नीरज भट्ट, जयराज राणा, हिमाशु सेमवाल, ताजबीर बिष्ट आदि मौजूद थे।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...