Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चोपता राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी मंदिर में ढोल की थाप से निकाली कलश यात्रा, कौथिक का हुआ शुभारंभ।

14-12-2023 08:22 AM

नारायणबगड़, चमोली:- 

    रिपोर्ट: नवीन नेगी - विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम चोपता में श्री आदिशक्ति सिद्धपीठ राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी मंदिर चोपता चौंरी में बुधवार को गाजे- बाजे, ढोल दमो की थाप व मंत्रोच्चारणों विधिवत पूजा अर्चना के बाद कौथिग का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन मेले में धर्म ,संस्कृति आस्था का रंगारंग मंच देखने को मिला।मंदिर में जोत प्रज्ज्वलित,घट स्थापित के साथ हरियाली डाली गई।

    पिंडर घाटी में कड़ाकोट पट्टी के चोपता गांव में स्थित आस्था का केंद्र आदिशक्ति श्री सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर चोपता चौंरी में 9 दिनों से चलने वाले मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित ,दिव्य कलश यात्रा व ढोल की थाप से निकाली गई, जिसमें महिलाएं पीत वस्त्र में नजर आई।

    नारायणबगड़ प्रखंड के कड़ाकोट पट्टी में स्थित गांव चोपता में आयोजित गिरिजा भवानी के मेले में क्षेत्र के नौ गांव चोपता रैंस, लोदला, सोलटा, बेथरा , भगोटा, अरखडा, तुनेडा ,आदि गांव के लोग मिलकर के इस मेले का आयोजन करते हैं। जिसमें संपूर्ण क्षेत्र क्षेत्रवासी तन, मन, धन से अपना सहयोग करते हैं।

    ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया नवरात्रि का शुभारंभ मंत्र उच्चारणों के साथ शुरू हो गया है ,कौथिक मेला ग्रामीणों के लिए आर्थिक उन्नति, उल्लास का पर्व है बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में मेले में हर दिन स्कूलों- कॉलेजों के छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के साथ स्थानीय  महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कौथीग में प्रथम दिन देवी -देवता के पार्श्व अवतरित भी हुए। मेले का संचालन मंदिर कमेटी के द्वारा किया गया।

    इस अवसर पर मन्दिर कमेटी में मंदिर संरक्षक पृथ्वी सिंह नेगी, मंदिर अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, सचिव स्वरूप सिंह सिनवाल, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, मेलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...