ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


नारायणबगढ़, चमोली:-
नारायणबगढ़ के ग्राम जुनेर में 14 नवंबर से चल रही सप्त दिवसीय वीर भड़ जीतू बगड़वाल मेले के षष्ठम पर्व पर मां भगवती हाथी में सवारी कए दर्शन का मंचन किया गया हैं।
मेले में पहुंचे बतौर अतिथि क्षेत्रीय विधायक थराली भूपाल राम टम्टा व ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी का ग्राम प्रधान नरेन्द्र भण्डारी ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। विधायक टम्टा ने कहा जीतू बगड़वाल एक प्रेम कहानी जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । पौराणिक संस्कृति को कायम रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र भण्डारी के आग्रह पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने विधायक निधि से मां गिरिजा भवानी के दिव्य व भव्य मंदिर के लिए 2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा जनता ने मुझे चुना है जनता के विकास कार्य में कोई अड़चनें नहीं आने देंगे, परखाल-जुनेर -धुलेट डूंगी क्षखस्ताहाल मोटर मार्ग की दुर्दशा भी जल्द सुधारी जाएगी। ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने कहा सनातन धर्म के प्रति भक्तों की आस्था रहनी चाहिए जिससे पौराणिक संस्कृति को संयोजा जा सके। धार्मिक अनुष्ठानों के कायों के लिए उन्होंने एक लाख की घोषणा की।
जीतू बगड़वाल गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति सागर समाट अनिल उनियाल पहाड़ी द्वारा किया जा रहा। सप्त दिवसीय मेला मेला 14 नवंबर से शुरू हुआ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत, मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र रावत,शोशल मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह, मंडल महामंत्री कमलेश सती, ग्राम प्रधान भगौटां भूपेन्द्र मेहरा, विक्रम रावत पीआरओ विधायक,अनिल नेगी, रघुनाथ सिंह,पचंदेव, राधा देवी पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष ,मंदिर समिति के पदाधिकारीगण, समस्त ग्रामवासी आचार्य गण व ढोल वादक आदि लोग मौजूद रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...