Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali Tehri garhwal: खस्ताहाल मोटर मार्ग को लेकर बासर जनप्रतिनिधियों की बैठक, एक सप्ताह बाद जन आंदोलन करेगी बासर पट्टी की जनता।

10-10-2023 04:47 PM

घनसाली, टिहरी:-

    टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा - खवाड़ा मोटर मार्ग के हालात वर्षों से खस्ताहाल हो रखी हैं जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता ने कई बार लोक निर्माण विभाग घनसाली को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है, लेकिन विभाग है कि सुनने का नाम नहीं ले रहा।

    मंगलवार को लस्यालगांव में बासर पट्टी के तमाम जनप्रतिनिधि गणों द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मोटर मार्ग के संबंध में कई बार विभाग और विधायक को लिखित व मौखिक बता दिया है, लेकिन आज तक इस खस्ताहाल मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और विभाग सिर्फ बड़े हादसों का इंतजार करता है, वहीं उन्होंने बताया कि इस मोटर मार्ग का नाम शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट के नाम से है, जो छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे लेकिन आज उस शहीद के नाम का भी सरकार और विभाग अपमान कर रहा है। वहीं बासर पट्टी के प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिशीघ्र छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं आया तो क्षेत्रीय जनता को मजबूरन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व चक्का जाम व आने वाले समय में लोकसभा चुनाव व पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। 

    इस दौरान ‌क्षेपंस जितेन्द्र कठैत, प्रधान राकेश बिष्ट, ओमप्रकाश नौटियाल, पूर्व प्रधान अब्बल सिंह रावत, पंकज भट्ट, प्रीतम सिंह चौहान, हुकुम सिंह बिष्ट, सोहन सिंह बिष्ट, रमन रतूड़ी, कुंवर सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग के अधिसाशी अभियंता दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया की उक्त मोटरमार्ग के 14 किमी में डामरीकरण का टेण्डर लगा दिया गया हें वन्ही चार किमी में पेच कार्य भी टेण्डर लगा दिया हे। जल्द ही ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया जायेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...