Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri Garhwal: मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा प्रदेश के लिए रवाना।

09-10-2023 09:24 PM

घनसाली:- 

    टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित ब्लॉक सभागार में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का समापन किया गया , देश भर में चल रही अमृत कलश यात्रा का समापन 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होना है जिसमें भिलंगना ब्लॉक के तमाम गांव की मिट्टी कलशों के माध्यम से लाई गई जिसके बाद सभी मिट्टी को एकत्रित कर विकास खंड भिलंगना से एक कलश राज्य स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने कहा कि ने कहा कि देश के वीरों को नमन करते हुए कहा कि अगर हमारी सीमाओं पर वीर खडे़ है तो तभी जाकर हम सुरक्षित है, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ही एक इंसान है जो देश के वीर सपूतों को नमन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है जिस कारण आज देश के कौने कौने से मिट्टी एकत्रित की जा रही है। वहीं कार्यक्रम का सही से प्रचार प्रसार ना होने पर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने ब्लॉक अधिकारियों को फटकार लगातए हुए कहा कि अधिकारी गांव तक सूचना पहुंचाने में असमर्थ रहे तभी यहा कार्यक्रम भव्य नहीं हो पाया, प्रमुख बसुमती घणाता ने अपनी नाराजगी जताते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में अगर इस तरह की खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

    कार्यक्रम में मौजूद कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल व प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ साथ वीरों की भूमि भी कहा जाता है, वहीं उन्होंने कार्यक्रम में अधिक लोगों के ना पहुंचने पर ब्लॉक प्रशासन की नाकामी बताते हुए कहा कि भिलंगना ब्लॉक का देश प्रदेश में नाम है लेकिन यहां के अधिकारी कर्मचारी इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रमों समाज में नहीं पहुंचा पाते हैं।

    इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, मंडल अध्यक्ष बीजेपी कविता रानी तिवाड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदू डंगवाल, महामंत्री प्रदीप जोशी, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा रावत, सरोज कंसवाल, बुद्धि महरा, क्षेपंस जितेन्द्र कठैत, राजेन्द्र रावत, प्रीतम पंवार , मोहित शाह सहित सहायक खंड विकास अधिकारी दलवीर सिंह असवाल व तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...