Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

4 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व संम्बर्गीय कर्मियों की हड़ताल 13 वें दिन भी जारी

05-01-2022 06:19 AM

*वाचस्पति रयाल , नरेन्द्रनगर: 

    आम जनमानस भुगत रहा है हड़ताल का खामियाजा

    प्रदेश संगठन के आव्हान पर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां राजस्व निरीक्षक,उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संगठन की हड़ताल आज 13 वें दिन भी जारी रही।तहसील शाखा संघ के आह्वान पर नरेंद्रनगर तहसील के राजस्व निरीक्षक,उपनिरीक्षक तथा राजस्व सेवक विगत 23 दिसंबर से 4 सूत्री मांगों को लेकर यहां तहसील में धरना/प्रदर्शन पर डटे हुए हैं। संघ की प्रमुख मांगों में:-समान कार्य के लिए समान वेतन लागू किए जाने,राजस्व निरीक्षक तथा राजस्व कानूनगो के पदों का किसी भी दशा में एकीकरण न किए जाने, संम्बर्गीय कार्मिकों को ऊंच्चीकृत वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2006 से दिलाए जाने तथा 16 वें बैच की राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन तथा राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली पर ठोस कार्रवाई किए जाने जैसी आदि मांगें शामिल हैं।

    संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश सिंह रावत तथा टीकाराम रतूड़ी का कहना है कि 31अगस्त 2021 को उक्त मांगों के संबंध में प्रदेश संगठन माननीय मुख्यमंत्री को मिला था। रावत और रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मांगों का संज्ञान लिया, तथा मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व,वित्त, कार्मिक सहित अन्य सचिवों को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए थे,मगर 3 माह बाद भी मांगों के निस्तारण हेतु अभी तक कार्रवाई गतिमान नहीं हो पाई है,इस पर संगठन ने खेद व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। उधर हड़ताल जारी रहने से पटवारी चौकियों पर ताले लगे होने के कारण आम जनता को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,लोगों को काम की वजह से पटवारी चौकी आकर,बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी, नरेंद्र नगर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास रयाल,विक्रम सिंह कैंतूरा, प्रगतिशील जन विकास संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल सहित क्षेत्र के जनमानस का तर्क है कि यदि राजस्व कर्मियों की मांगें जायज हैं तो सरकार को तत्काल मांगों को हल कर लेना चाहिए,ताकि आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश सिंह रावत और टीकाराम रतूड़ी के अलावा पवन कुमार,ओंकार सिंह रावत,गब्बर सिंह,चंद्रशेखर, बसंती देवी,राजमती, प्रमिला पठोई, सुनीता रावत,प्रेम सिंह भंडारी,राजेंद्र भट्ट,देवेंद्र कुमार,नरेंद्र सिंह व प्रवीन रावत आदि थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...