Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने चुनाव के तैयारियों को लेकर दी जानकारी

10-01-2022 06:48 PM

टिहरी:

1950 टोल फ्री नम्बर से ले जानकारी,

टिहरी जिले के सभी मतदातओं को जोडा जा रहा है व्हाट्सएप ग्रुप से 

उत्तराखंड में आचार संहिता लग चुकी है और टिहरी जिले  के अंतर्गत 6 विधानसभाओं में चुनाव करवाने के लिए कर टिहरी जिला प्रशासन के द्वारा क्या-क्या तैयारियां की गई है  जिसको लेकर टिहरी डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने   जानकारी दी कि 8 जनवरी 2022 से आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है ओर आचार संहिता की तैयारियां पूरी तरह से चल रही है और टिहरी जिले के सभी 6 विधनसभा में सभी जगहों पर समस्त  होल्डिंग्स बैनर इत्यादि  सारे हटाए जा चुके हैं और जहां पर थोड़े बहुत रह चुके हैं वहां पर हटाए जा रहे हैं, टिहरी जिले के सभी विधानसभा  में धारा 144 लागू की गई हैं और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी कर दी गई हैं और उन्हें आचार संहिता के नियमों का अच्छी तरह से जानकारी दे दी गई हैं कि चुनाव आचार संहिता के क्या दिशा निर्देश दिए गए हैं साथी इस समय कोविड के नियमों का पालन भी करना जरूरी है और सभी  समस्त नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे साथी सभी कर्मचारियों अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही फ्लाइंग स्कॉट का गठन भी हो चुका है जो सभी विधानसभा में पहुच चुके है , जिलाधिकारी ने कहा कि जो चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ डीएम ने दी सी ऐप के बारे में जानकारी दी कह की ऐप एक ऐसा एप है जिसमें कोई भी व्यक्ति फोटो वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है कि किसके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, निर्वाचन आयोग के साफ निर्देश हैं कि सी ऐप में  जो भी शिकायत अपलोड की जाएगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

    टिहरी जिले में 1लाख 32 हजार परिवार है और टिहरी जिले में 5 लाख 29 हजार वोटर है, हमारे टिहरी जिले में जिला प्रशासन के द्वारा 32 हजार परिवारों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा है  और अन्य समस्त परिवारों को इस व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ रहे हैं, और यह जरूरी भी है क्योंकि निर्वाचन से जुड़ी जो भी जानकारी है  उन्हें  इस ग्रुप के माध्यम से शेयर किया जा सके, ओर उन्हें निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं साथ ही यह भी प्रेरित करते हैं कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं साथ ही वहां किसी भी प्रलोभन व लालच में ना आये और  अपना निष्पक्ष मतदान करें,  टिहरी जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं ओर चुनाव अचार सहित का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ शिकायत भी कर सकते है,


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...