Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को खोले जाएंगे जबकि भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर के राज महल में सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया जाएगा

05-02-2022 06:51 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल: 

वाचस्पति रयाल

    विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को प्रातः 6 बज कर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे, जबकि भगवान बद्रीनाथ के महाअभिषेक के लिए 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया जाएगा, बसंत पंचमी की पावन पर्व पर नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा टिहरी के महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली के आधार पर नक्षत्रों की गणना करके श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने तथा भगवान बद्री विशाल के महा अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरोने की तिथियों की घोषणा महाराजा मनुज्येंद्र शाह के श्री मुख से की गई, आगामी 8 मई को प्रातः 6:00 बस कर 15 मिनट पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे जबकि भगवान बद्री विशाल की महाअभिषेक के लिए नरेंद्रनगर के राज दरबार में 22 अप्रैल को सुहागिन महिलाओं के द्वारा तिलों का तेल पिरोया जाएगा। महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने इस मौके पर भगवान बद्री विशाल से विश्वकल्याण की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

    इस मौके पर टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,महाराजा की पुत्री क्षीरजा अरोड़ा, द्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी,बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्रअजय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी आदि थे।



ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...