Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शहीद जवान गौतम का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, लक्ष्मोली घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।

07-12-2021 02:59 PM

देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल:

    टिहरी जिले के हिसरियाखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौली के नौसिला तोक निवासी सेना के जवान गौतम लाल के नागालैंड में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।शहीद जवान गौतम का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी, अंतिम दर्शन के बाद शहीद का लक्ष्मोली घाट पर अंतिम संस्कार हुआ । पिछले दिनों नगाालैंड में हुई हिंसा में शहीद हुए उत्तराखंड के गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव नौली पहुंच गया। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव वाले उन्हें संभालते नजर आए। वहीं शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शहीद गौतम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगते रहे। इस दौरान विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी l प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि शहीद गौतम लाल का बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा l उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं जब भी देश को जरूरत होती है, इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं l पूरा देश व प्रदेश शहीद गौतम लाल के परिजनों के साथ है l 

क्षेत्र में मातम पसरा

    टिहरी जिले के हिसरियाखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौली के नौसिला तोक निवासी सेना के जवान गौतम लाल के नागालैंड में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता, भाई-बहन को रो-रोककर बुरा हाल है। परिजन सोमवार दिनभर उनके पार्थिव शरीर की इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जिसे एम्स ऋषिकेश में रखा गया। मंगलवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। गांव से शहीद की अंतिम यात्रा के तत्पश्चात राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उसको पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। वही ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में भारत माता की नारे लगाए और सभी की आंखें नम हो गई ।

    वही पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी कहा कि यह बलिदान हमारे देश की सेना का हमें हमेशा याद रहेगा और गौतम लाल अमर रहेगा वहीं क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने कहां की गौतम लाल के शहादत पर मुझे बहुत दुख है और हमारी सरकार को भी और मैं गौतम लाल के नाम से हॉस्पिटल का नाम, घोषणा करता हूं  मैं मुख्यमंत्री से इस संबंध में मिलूंगा और हर संभव में शहीद सैनिकों के परिवार को साथ हमेशा खड़ा रहूंगा परिजनों व गांव वालों द्वारा पार्थिव शरीर के दर्शन करने के बाद। शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को लक्ष्मोली बागवान के समीप अलकनंदा नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...