Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे ‌सीएम पुष्कर सिंह धामी, जनसंवाद, आपका सुझाव हमारा संकल्प

20-12-2021 03:08 PM

टिहरी: 

    टिहरी जनपद के नगर पालिका सिनेमा हॉल में सीएम धामी ने प्रधानों को सम्मानित किया और जनसमस्याओं को सुना । प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब बहुत अधिक समय नहीं बचा है जिस कारण सीएम धामी भी प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। आज टिहरी विधानसभा में नगर पालिका सिनेमा हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम शिरकत करते हुए जनपद में इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के कुल 18 ग्राम प्रधानों को मनरेगा, एन०आर०एल०एम०, स्वयं सहायता समूहों में कार्यों एवं ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे तौर पर संवाद किया गया एवं उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधि गांव में आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानों के सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं। विभिन्न विकास खंडों से आए करीब 400 प्रधानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंद्रबदनी एवं कुंजापुरी की इस धरती को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। केदारनाथ धाम से प्राधनमंत्री ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। राज्य जब 25वॉ स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणीय एवं आदर्श राज्य होगा। हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य रख रही है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 साल हेतु रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों की राय एवं संवाद किया। 

    वहीं सीएम धामी ने अपने संबोधन में देहरादून कोटी कॉलोनी से सुरंग के बारे में अवगत कराया कि इसकी फाइलों पर कार्य हो रहा है। वहीं अपनी बात को पूर्व की भांति दोहराते हुए सीएम धामी ने कहा कि आम जनता के कार्य तहसीलों और जिला मुख्यालय पर निपटने चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड में सचिवालय में अधिकारी और कर्मचारी रात 11 बजे तक कार्य कर रहे हैं। सीएम धामी ने 18 अक्टूबर को आई आपदा को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि पीएम मोदी ने मामले को तत्काल संज्ञान और हमें 3 हैलिकॉप्टर भजे । वहीं सीएम धामी ने पूर्व सीडीएस स्व बिपिन रावत को नमन किया और सेना में उनके योगदान को याद किया ।

    इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, धन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, सुनीता देवी, प्रभा देवी, प्रदीप रमोला, सीता देवी, बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,  महामंत्री नलिन भट्ट, गोविंद रावत, आनंद बिष्ट, प्रधान रविंद्र राणा, कुशाल रावत, सुभाष पंवार, भिलंगना अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, प्रधान संगठन सचिव सविता मैठाणी, हरीश उनियाल, मान सिंह रावत, लक्ष्मी पंवार, सुमित्रा कैंतुरा,   ज़िला अधिकारी आशीष इवा श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...