ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




घनसाली:-
पहाड़ों में हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं नदी नाले भी उफान पर है। इसी बारिश में घनसाली स्थित नैलचामी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से एक 32 वर्षीय जवान महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।
मामला टिहरी टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसाली स्थित जाख नैलचामी का है जब सुबह गांव की महिला अपने दैनिक कार्यों के लिए नदी पार करने जा रही थी, ग्राम सभा जाख निवासी श्रीमती लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी श्री रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला श्रीमती निकिता पत्नी राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण श्रीमती लीला देवी उपरोक्त नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन बचाव का कार्य किया गया लेकिन कड़ी मसकत के बाद दोपहर में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 1 किलोमीटर दूरी पर लीला देवी का शव बरामद हो पाया ।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...