ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


नई टिहरी:-
अंकित - माया देवी विश्वविद्यालय द्वारा नई टिहरी में छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के 12वीं के बाद करियर में भविष्य की संभावनाओं के लिए बताया गया। माया देवी विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विशेष तौर से अग्निवीर भारती और होटल मैनेजमेंट की तैयारी की जाती है। डॉ तृप्ति ने बताया कि छात्र-छात्राओं को होटल मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहिए और जिन छात्रों को अग्न वीर की तैयारी करनी है वह होटल मैनेजमेंट के साथ अग्निवीर की तैयारी कर सकते हैं। जबकि होटल मैनेजमेंट के साथ अग्निवीर प्रतियोगिता की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ युवा होटल मैनेजमेंट की तैयारी कर सकते हैं। डॉक्टर तृप्ति ने बताया कि जो छात्र अग्निवीर में सफल न हो पाए ऐसे युवकों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा देश के विभिन्न पांच सितारा होटलों में नौकरी दिलवाई जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद डॉ मनीष पांडे ने बताया कि छात्र-छात्राओं के कंप्यूटर के भविष्य को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, मोबाइल कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। डॉक्टर पांडे ने एग्रीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म और मॉस कम्युनिकेशन जैसे पाठ्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चावला, रितिका, ललित मोहन वर्मा संजय रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...