ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
रिपोर्ट - नवीन नेगी।।
ऋषिकेश।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्री पर्व पर हर हर महादेव की गूंज उठी। तीर्थनगरी व आसपास के मंदिरों को फूल मलाओं व रगबिरगीं लाइटों से सजाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर,खदरी,छिद्ररवाला,गुमानीवाला, भटोटवाला,गढ़ी श्यामपुर
के शिवालयों में हर-हर महादेव,बम-बम बोले, ॐ नम शिवालय की गूंज सुनाई दी।श्रद्धालुओं की भगवान के प्रति आस्था नजर आई ,सुबह से ही श्रद्धालुओं की प्राचीन नीलकंठ महादेव, वीरभद्रेश्वर महादेव, चंद्रेश्वर महादेव, सोमशवर।
श्यामपुर के टिहरी विसनागेश्वर महादेव मंदिरों में लंबी -लंबी कतारे दिखने को मिली। साथ ही क्षेत्र के सभी प्रमुख शिवालयों में रात्री 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हुआ, शिव की महाआरती,पूजा -अर्चना करने के तत्पश्चात् श्रद्धालुओं ने दर्शन करे
श्रद्धालुओं ने शिवलिंगों में दूध और जल अर्पित, कर जलाभिषेक, पुष्प, बेल पत्र,धतूरे चढ़ाया। भक्तों ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामना मुरादे भी माँगी।
पौराणिक कथा के अनुसार, देवों के देव महादेव और मां पार्वती का विवाह फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हुआ था। इसी वजह से हर साल फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि के पर्व को बेहद उत्साह स के साथ मनाया जाता है।
इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...