Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जनकवि चिपको आंदोलन के नेता घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 90वीं जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन।

19-05-2024 12:14 PM

टिहरी:- 

       टिहरी जनपद का इतिहास देवी देवताओं से लेकर राजा महाराजाओं और श्रीदेव सुमन से लेकर इंद्रमणि बडोनी और तमाम क्रांतिकारियों व जननेताओं से जुड़ा रहा है, इन में एक जन कवि रहे घनश्याम सैलानी जिन्होंने तमाम आंदोलन से लेकर समाज की कुरीतियों के विरुद्ध अनेक गीत और कविताएं लिखी, उनकी 90वीं जयंती पर क्या कुछ रहा खास देखिए हमारी ये रिपोर्ट।

    टिहरी जनपद का इतिहास राजा महाराजाओं से लेकर जन नेताओं और लोक कवियों जुडा रहा है जिन्होंने समाज में तमाम आंदोलन और कुरीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की है टिहरी रियासत के विरुद्ध आवाज उठाने वाले श्री देव सुमन हो या उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के नायक इंद्रमणि बडोनी हो या फिर पेड़ों की कटाई रोकने के लिए सुंदरलाल बहुगुणा हो, इन्हीं सबके बीच एक नाम है घनश्याम रतूड़ी सैलानी,  घनश्याम रतूड़ी का जन्म टिहरी जनपद के दूरस्थ विकासखंड भिलंगना स्थित चरिगाढ़ गांव में हुआ, सिर्फ 15 साल की आयु में ही इन्होंने समाज में जाति पार्टी के विरुद्ध अपना आंदोलन शुरू किया और दलित परिवारों के घर में पूजा पाठ करनी शुरू कर दी जिसे लेकर  लोगों ने उनका खूब विरोध किया वहीं राजा शाही के विरुद्ध श्री देव सुमन और अन्य क्रांतिकारियों के साथ आंदोलन में भाग लिया जबकि चिपको आंदोलन के नेता रहे पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर इन्होंने चिपको आंदोलन, शराब विरोधी आंदोलन सहित उत्तराखंड पर्थक राज्य के लिए चले आंदोलन में भी इंद्रमणि बडोनी के साथ शामिल रहे और तमाम समाज सुधारक कार्यों में भाग लिया। 

शनिवार को स्वर्ग के घनश्याम सैलानी की 90वीं जयंती पर टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला स्थित बालेश्वर में कवि सम्मेलन और और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पर कोरोना काल में लाखों लोगों को मदद पहुंचाने वाले डॉक्टर गोविंद रावत को सम्मानित किया गया,

बालगंगा सेवानिवृत्ति संघ के महामंत्री उमेश सिंह चौहान ने बताया कि स्वर्गीय घनश्याम सैलानी की जन्मभूमि और कर्म भूमि बालगंगा घाटी रही है इस घाटी में उन्होंने तमाम जन आंदोलन चलाएं और लोक गीतों के साथ  कविताएं लिखी।

    वहीं इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी व उपाध्यक्ष आर बी सिंह ने बताया कि जनकवि स्व0 घनश्याम रतूड़ी सैलानी की जयंती के अवसर पर बालगंगा घटी के तमाम बुद्धि जीवी लोग मौजूद रहे और होम्योपैथी राष्ट्रीय सेवा रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित कोरोना काल में 61 कैंप लगाकर एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण करने वाले डॉ गोविंद रावत को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र की महान हस्तियों की जयंती के अवसर पर मंच द्वारा तरह तरह के सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित डॉ गोविंद रावत ने बताया कि इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच बधाई के पात्र है, जो क्षेत्र की तमाम प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य कर रही है, वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो सेवाएं हमने दी है उसकी प्रेरणा मेरे पिताजी, चाचा जी  के माध्यम से मिली है जिस कारण हम 10 लोगों की टीम बनाकर विधानसभा घनसाली और प्रतापनगर में 61 कैंप लगाकर एक लाख से अधिक लोगों को मदद पहुंचाने में सफल हुए हैं, जिस कारण आज राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरस्कार और इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच पुरस्कार और तमाम सम्मान मुझे प्राप्त हुए हैं जिसका श्रेय मैं अपने शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पिताजी व चाचा जी सहित क्षेत्र के तमाम लोगों को देता हूं।

    विगत कई वर्षों से टिहरी जनपद सहित प्रदेश में महान हस्तियों की जयंती व पुण्य तिथि पर उन्हें याद करके आयोजन करने वाली इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच द्वारा जनकवि स्व0 घनश्याम रतूड़ी सैलानी की 90वीं जयंती पर भी सम्मान समारोह की आयोजन किया गया और क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर गोविंद रावत को सम्मानित किया गया वहीं क्षेत्र के तमाम मुद्दों को प्राथमिकता से दिखाने के लिए खबर उत्तराखंड की के संपादक पंकज भट्ट को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, वहीं मंच के सदस्यों ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। टिहरी से पंकज भट्ट की खास रिपोर्ट।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...