Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Diwali budhakedar: टिहरी के बूढ़ाकेदार में गुरु कैलापीर दीपावली व बलिराज मेले का भव्य आयोजन।

13-12-2023 09:03 PM

टिहरी:- 

    देश भर में दीपावली कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है वहीं उत्तराखंड के कही क्षेत्रों में ठीक एक महीने बाद अलग अलग मान्यताओं के अनुसार ठीक एक महा बाद दीपावली मनाई जाती हैं। वहीं टिहरी जनपद के जौनसार जोनपुर बूढ़ा केदार क्षेत्र में यहा दीपावली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है वहीं बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत बूढ़ाकेदारनाथ धाम में आयोजित तीन दिवसीय गुरू कैलापीर बलिराज मेले में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बूढ़ाकेदारनाथ धाम में पिंडी के रूप में विराजमान श्री गुरू कैलापीर देवता की परिक्रमा कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। कहा कि क्षेत्र से भी चारधाम यात्रा के श्रद्धालु आवागमन कर सके, इस दिशा में कार्य करने के प्रयास किये जायेंगे, ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उन पर जिला प्लान से जितना सम्भव हो सकेगा, प्लान बनाकर कार्य करने के प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेले में स्थापित विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं को भी सुना।

    इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंदिर के निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने भटवाड़ी - वेलम -झाला के पैदल मार्ग का इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अच्छे ध्येय और विचारों से ही समस्त कार्य सम्पन्न होते हैं।

    इससे पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी ने जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक का पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने मेले के इतिहास और गुरू कैलापीर के बारे मेें जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्र को तीर्थाटन एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु भटवाड़ी- वेलम-झाला मोटर मार्ग का सुधारीकरण/निर्माण करने, लगभग दो वर्ष पुरानी काली कमली धर्मशाला का जीर्णोद्धार करने, कांवड़ यात्रा चलती रहे, इस हेतु पैदल मार्ग ठीक करने तथा बग्वाल-बलराज मेले को राजकीय मेले की भांति सुविधाएं देने की बात कही।  इस मौके पर बूढ़ाकेदार निवासी कु. शकुन्तला नेगी ने अन्त्योदय सिंलेडर दिये जाने की मांग की।

    इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पी.के. काला, मंदिर समिति के महामंत्री धीरेन्द्र नौटियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि आनन्द बिष्ट, रामकुमार कठैत, गोविन्द सिंह राणा, रामप्रसाद सेमवाल, कविता तिवारी, अनिल चौहान, शम्भू सिंह राणा एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...