ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा घनसाली के अन्तर्गत ग्राम पुंडोली नैलचामी के सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द सिंह बिष्ट के द्वारा अपने पिता स्व० रघुनाथ सिंह बिष्ट मैमोरियल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन जयवीर मैमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी में किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ट उप-प्रमुख चंद्र मोहन नोटियाल खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता मे कक्षा 3,4, व 5 में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवम् क्रमशः 2101,1501 व 1001 रू की नगद धनराशि दी गई तथा 4 वें स्थान से 10 वें स्थान प्राप्त छात्रों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा अध्यापकों का सम्मान ट्राफी एवम् माल्यार्पण द्वारा किया गया।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...