Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी के घुत्तू भिलंग में रात्रि जागरण और भव्य मेले का आयोजन।

26-05-2024 03:55 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के घुत्तू भिलंग में मां जगदी जगदम्बा हर वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ की डोली टाट सोड़ पहुँची यह डोली प्राचीन सिद्धपीठ बगलमुखी मंदिर से टाट सोड़ के लिए जाती है जो घुत्तू से 5 किलो मीटर दूर है, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बीजेपी नेता केदार बर्त्वाल ने बताया कि  यह मन्दिर जंगल मे एक शिला पर  विराजमान है l जहाँ पर हर वर्ष  रात्रि जागरण होता है, मान्यता है जो भी भक्त सचे मन से आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। और अगले दिन माँ जगदी की डोली प्राचीन सिद्धपीठ बगलमुखी मंदिर में विराजमान रहती है जहाँ पर एक विशाल मेले का आयोजन होता है, लोग दूर विदेश से मां जगदी और मां बगलामुखी के दर्शन करने आते l

    प्राचीन सिद्धपीठ बगलमुखी मंदिर का  वर्णन स्कंद पुराण के केदार खंड के  45 वें अध्याय मे स्वंय भगवान शिव माता पार्वती को इस क्षेत्र की महिमां का रहस्योद्घाटन करते हुए कहते हैं यह एक सुन्दर क्षेत्र है यह चार योजन लमबा और दो योजन चौडा है भिल्गणा नदी के समीप इस पावन स्थल के बारे में भगवान शिव माता पार्वती से कहते है देवी यह पावन स्थल परम गोपनिय है तुम्हारे कल्याणकारी प्रेम के वशीभूत होकर मै तुम्हें हिमालय के इस दुर्लभ तीर्थ की महिमां बताता हूँ भिल्लगणा के दक्षिण भाग में उत्तम बगलाक्षेत्र है। यह क्षेत्र अनेक तीथों से युक्त तथा भगवान शिव के नाना पिण्डी के स्वरुपों से शोभित है, जिसके दर्शन मात्र से मनुष्य देवी के नगर में वास करता है , टिहरी से पंकज भट्ट की स्पेशल रिपोर्ट।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...